चूरू. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल से जुड़े जिले के सबसे बड़े राजकीय भर्तियां अस्पताल का दिल्ली से आई दो सदस्यीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की कायाकल्प मॉनिटरिंग असेसमेंट टीम ने निरीक्षण किया और देखा कि केंद्र सरकार के कायाकल्प बजट का अस्पताल में कितना उपयोग हो रहा है. जिला अस्पताल पहुंची केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम में कंसलटेंट बिंदिया कुमारी और वंदना शर्मा शामिल थी, जिन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ओटी चिकित्सकों के कक्ष के अलावा अस्पताल परिसर की साफ सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
दिल्ली से चूरू पहुंची टीम ने 140 बिंदुओं के आधार पर अस्पताल की व्यवस्था देखी. टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों को मिलने वाली सभी सुविधाओं को देखकर संतुष्टि जाहिर की. निरीक्षण करने चूरू पहुंची केंद्रीय कायाकल्प की टीम के साथ अस्पताल अधीक्षक डॉ. एफएच गौरी ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. रवि अग्रवाल रहे और टीम को अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी.
यह भी पढ़ें- अवैध हथकढ़ शराब से 4 की मौत का मामला, क्षेत्रीय भाजपा विधायक ने पुलिस और प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
बता दें कि जिला अस्पताल का कायाकल्प असेसमेंट के लिए राज्य सरकार की टीम पहले ही निरीक्षण कर चुकी है. केंद्र से पहुंची स्वास्थ्य मंत्रालय की कायाकल्प की टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर रजिस्टर और कार्यों की जांच की और गत योजना में अस्पताल को मिले फंड के यूटिलाइज को लेकर फीडबैक लिया.