चूरु. जिले की सरदारशहर तहसील के गांव पूलासर के पास हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए. हादसे में घायल हुए लोगों को निजी वाहन की सहायता से चूरू के राजकीय अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सक घायलों का उपचार कर रहे है.
दरसल यह हादसा उस वक्त हुआ जब सरदारशहर से यह मजदूर मजदूरी करने के लिए ऑटो में सवार होकर गांव पूलासर की ओर आ रहे थे. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय ऑटो में कुल सात लोग सवार थे.
पढ़ें: पहलू खान लिंचिंग केस : होली के बाद आएगा किशोर न्याय बोर्ड का फैसला
हादसे में घायल हुए शख्स सीताराम ने बताया कि, अनियंत्रित होकर ऑटो पलट जाने से यह हादसा हुआ है या सड़क पर गड्ढें या किसी बड़े पत्थर की वजह से यह हादसा हुआ है. बहरहाल सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. हादसे में घायल हुए सभी लोगों का चिकित्सकों ने उपचार कर अस्पताल के ही ट्रामा वार्ड में शिफ्ट किया है.