चूरू. जिले के सादुलपुर तहसील के निकटवर्ती गांव खेमाणा की रोही में स्थित जोहड़ में डूबने से दो किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई है. वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
थानाधिकारी गुरभुपेंद्र सिंह ने बताया कि गांव खेमाणा निवासी चानणमल ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका भतीजा सचिन मेघवाल (16) तथा बुआ का लड़का अमित उर्फ छोटू (15) लिखवा छापड़ा निवासी थाना पिलानी जिला झुंझुनू निवासी जो अपने ननिहाल खेमाणा गांव आया हुआ था.
पढ़ें-डूंगरपुरः 7वीं कक्षा के छात्र को ट्रैक्टर ने कुचला, दर्दनाक मौत
शनिवार को सचिन तथा अमित उर्फ छोटू खेत में मूंग की फसलों में स्प्रे कर रहे थे. पास में जोहड़ है जिसमे लगभग 15 फीट पानी भरा हुआ है. दोनों पानी लाने के लिए जोहड़ में गए थे तभी एक का पैर फिसल गया और वह जोहण में गिर गया. दूसरे ने उसको बचाने की कोशिश की तो वह भी जोहड़ में गिर गया. दोनों की डूबने से मौत हो गई.
देर तक दोनों के घर नहीं लौटने पर सचिन का मां गई तो दोनों दिखाई नही दिए. शोर शराबा करने पर आस पड़ोस के लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा पुलिस को सूचना दी गई. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से दोनों किशोरों के शवों को जोहड़ से बाहर निकलवाया एवं मोर्चरी में रखवाया. बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए.