सरदारशहर (चूरू). जिले के सरदारशहर तहसील में उस वक्त हालात तनावपूर्ण हो गए जब पुरानी रंजिश के चलते भाजपा कार्यकर्ता के साथ समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सरदारशहर पुलिस और पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ता के साथ इलाके में हुई पत्थरबाजी में एक एएसआई राजेंद्र कुमार, दो पुलिस कांस्टेबल सहित कुल चार लोग घायल हो हुए हैं.
जिसेक बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर आरएसी सहित आस-पास के थानों का जाब्ता लगवाया गया और चूरू जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे, एसपी परिस देशमुख, sdm रीना छींपा मौके पर पहुंचे और वार्ड संख्या 23 और 24 में सुबह 8 बजे तक धारा 144 के आदेश जारी किए.
मिली जानकारी के अनुसार ये विवाद तब हुआ जब भाजपा कार्यकर्ता मदन तवर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और मारपीट में गंभीर घायल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को सरदारशहर अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
पढ़ें- चूरूः वेतन कटौती के फैसले से नाराज विद्युत विभाग के कार्मिकों ने काली पट्टी बांध किया प्रदर्शन
इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर उनके समर्थक भी इकट्ठा हो गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई. समुदाय विशेष के लोगों ने गली में खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी. लोगों के घरों के बिजली के मीटरों को भी नुकसान पहुंचाया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे भारी पुलिस जाब्ते और उच्चाधिकारियों ने समझाइश की. इसके बाद हालात कुछ शांत हुए.
चूरू एसपी परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस ने मामले में अबतक कारवाई करते हुए करीब एक दर्जन लोगों को दस्तयाब कर लिया है. घायल भाजपा कार्यकर्ता के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कारवाई करेगी.