चूरू. जिला मुख्यालय के राजकीय लोहिया पीजी कॉलेज में शुक्रवार को 'सरगम' 2020 का आगाज हुआ. इस दो दिवसीय समारोह का आयोजन कॉलेज छात्रसंघ के तत्वावधान में किया जा रहा है. समारोह का शुभारंभ जिला कलेक्टर संदेश नायक ने किया.
समारोह के पहले दिन स्टूडेंट्स की ओर से राजस्थानी लोक नृत्य, लोकगीत गायन, एकल गायन, युगल नृत्य और एकल नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई. इस दौरान कॉलेज प्राचार्य दिलीप सिंह पूनिया, छात्रसंघ अध्यक्ष देवव्रत मोगा सहित कॉलेज के शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे.
शनिवार को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
शनिवार को भी स्टूडेंट्स की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. दूसरे दिन गायन, आशु-भाषण और वाद्य वादन सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजिन किया जाएगा. बता दें कि प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज के वार्षिक समारोह में सम्मानित किया जाएगा.