चूरू. जिला मुख्यालय पर ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक को OLX पर बाइक बेचने का एड करना एक युवक को भारी पड़ा है. यहां शातिर ठग टेस्ट ड्राइव के बहाने ढाई लाख रुपए की बाइक ले फरार हो गया.
पीड़ित युवक ने चूरू के कोतवाली थाने में दर्ज करवाया है. पीड़ित सदाकत व्यापारी निवासी झारिया ने बताया कि बाइक साले के नाम से रजिस्टर्ड है. बाइक को बेचने के लिए सोशल साइट पर विज्ञापन डाला था. करीब पांच-छह दिन पहले उसके पास फोन आया. युवक ने स्वयं का नाम अजय चौधरी निवासी पिचकराई ताल निवासी होना बताया. जिसने बाइक दिखाने की बात कही, इस पर पीड़ित ने युवक को सदर थाने के पास बुलाया.
यह भी पढ़ें. जोधपुर जेल में मिले एंड्रोयड फोन, शौचालय की नाली में छुपाते थे...अफीम भी मिली, सर्च ऑपरेशन में मिला ये सामान
आरोपी युवक ने टेस्ट ड्राइव के लिए उससे बाइक मांगी. जिसके बाद बाइक मालिक ने चाबी दे दी. इस पर आरोपी बाइक लेकर कलक्ट्रेट की तरफ चला गया, काफी इंतजार के बाद भी वापिस नहीं लौटा.
जिसके बाद पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. कोतवाली थानाधिकारी सतीश कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में आईपीसी की धारा 420, 406 में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.