चूरू. हमीरवास थाना अंतर्गत गांव खबरपुरा से हरियाणा के लोहारू थाना क्षेत्र के गांव सिंघानी गई बारात में शामिल तीन युवकों की तालाब में डूबने के कारण मौत हो (Three youth of Churu died drowning in pond) गई. गांव के एक साथ तीन युवकों की हुई मौत के बाद गांव में शोक की लहर छा गई. बुधवार शाम को शव हरियाणा से गांव में पहुंचे, तो अंतिम विदाई में गांव उमड़ पड़ा.
लोहारू थाना प्रभारी विद्यानंद ने बताया कि चूरू जिले से खबरपुरा गांव से सिंघानी गांव में बारात आई थी. कृष्ण कुमार (24 वर्ष), राहुल (23 वर्ष) व मनदीप (25 वर्ष) गांव के खेतों में बने तालाब में नहाने गए थे. तैरना नहीं आता था, जिससे डूबने से इनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के मुताबिक गांव खबरपुरा निवासी कृष्ण कुमार गांव में ही सैलून की दुकान कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था.
पढ़ें: बाड़मेरः दो बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत
राहुल सिंह सेना भर्ती की तैयारी में जुटा हुआ था. वहीं मनदीप रेपसवाल खेती-बाड़ी का काम करता था. तीनों युवक बारात में खुशी-खुशी गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. गांव में तीन घरों से एक साथ शव यात्रा निकली तो कोहराम सा मच गया. भाजपा नेता रामसिंह कस्वा, सांसद राहुल कस्वा, भाजपा प्रवक्ता डॉ कुलदीप पूनिया, धर्मवीर सिंह पूनिया सहित गांव के सरपंच सत्यवीर सिंह धायल ने घटना को लेकर दुख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. विधायक डॉक्टर कृष्णा पूनिया व बसपा नेता मनोज न्यांगली ने भी भी दुख जताया है.