चूरू. मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिला तस्करों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी स्लीपर बस से अवैध डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 60 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया है.
शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया, कलेक्ट्रेट सर्किल पर नाकाबंदी के दौरान एक बस आकर रुकी, जिसमें से दो महिला और एक पुरुष की गतिविधि संदिग्ध लगी. तीनों के पास बड़ी संख्या में बैग थे, जो पुलिस के वाहन देख कलेक्ट्रेट सर्किल के पास चाय की थड़ियों के पीछे छुपने लगे, जिनके पास जाकर जब बैग को चेक किया तो उनमें अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ था.
यह भी पढ़ें: हरियाणा के डांसर की फेक Profile बनाकर अपलोड की गई गंदी Photos, 3 गिरफ्तार
पकड़े गए तस्कर मध्य प्रदेश निवासी संदीप, मुन्नी बाई उर्फ रामप्यारी और पोपी बाई है. आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्जकर मामले की जांच सदर थानाधिकारी अमित स्वामी को सौंप दी. स्वामी ने बताया, गिरफ्तार आरोपी जयपुर से आए थे और सिरसा जा रहे थे, जिनसे अब यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी यह अवैध डोडा पोस्त कहां से लाए और कहां ले जाने की फिराक में थे.