सुजानगढ़ (चूरू). पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अलग-अलग कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सालासर थानाधिकारी संदीप विश्नोई ने बताया कि हेड कांस्टेबल अमित, शीशपाल और नीर शर्मा ने नाकाबंदी के दौरान सुजानगढ़ की तरफ से आ रही एक इनोवा गाड़ी को रुकने के लिए इशारा किया, तो गाड़ी को तेज गति से नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया गया. इस पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा करके दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.
प्रारम्भिक पुछताछ में उनमें से एक ने अपना नाम और पता राजू राम पुत्र सहीराम जाति जाट उम्र 21 वर्ष निवासी खेड़ली पुलिस थाना मेड़ता और दूसरे ने मनीष पुत्र खियाराम जाति नाई उम्र 20 वर्ष पुलिस थाना मेड़ता जिला नागौर बताया है. एसएचओ विश्नोई ने बताया कि दोनो युवकों के पास से गाड़ी में से अवैध 21 /21 किलो के 3 कट्टे डोडा पोस्त से भरे हुए मिले, जिसका कुल वजन 63 किलो डोडा पोस्त पाया गया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- जयपुर एसीबी की कार्रवाई, आरपीएफ का सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार
इसी प्रकार सुजानगढ़ थानाप्रभारी किशन सिंह ने बताया कि डीएसटी टीम प्रभारी राकेश सांखला को मुखबीर से इतला मिली थी कि धां गांव में फौजी होटल के पीछे स्थित एक घर में अवैद्य डोडा पोस्त है, जिसकी सूचना पर सुजानगढ़ थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर रामप्रताप गोदारा और कांस्टेबल गिरधारीलाल, सुनीता, छीतरमल और राजाराम ने मौके पर पहुंचकर घर में तलाशी ली, तो एक कमरे में काले कट्टे में बारह किलो डोडा पोस्त मिला और चार पेटी विभिन्न ब्रांड की अवैद्य शराब मिली, जिन्हें पुलिस ने जब्त करते हुए घर मालिक मान सिंह (45) पुत्र जोराराम ढिढारिया निवासी धां को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी पूर्व सैनिक बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं.