चूरू. अवैध और हथकढ़ शराब की रोकथाम के लिए जिले में विशेष निरोधात्मक अभियान चलाया जाएगा. शराब के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई को लेकर अब आबकारी विभाग ने मुखबिर प्रोत्साहन योजना का भी संचालन करेगा. चूरू जिला कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने बताया कि आबकारी विभाग के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001806436 पर अभियान अवधि में मदिरा के संग्रहण और भंडारण परिवहन एवं बिक्री की सूचना देने पर सूचना देने वाले मुखबिर को प्रोत्साहन राशि के रूप में एक लाख रुपए दिए जाएंगे.
अवैध मदिरा के उत्पादन भंडारण और विक्रय से संबंधित चूरू तहसील के ग्राम धोधलिया, बॉस घंटेल चलकोई, खंडवा धीरासर, दूधवाखारा, राजगढ़ के ग्राम अमरपुरा, बीराण, घणाऊ, बिरमी खालसा, महलाना, रतनपुरा, मुंदीताल, भिवाड़ी मलवास, मीठड़ी, केसरी सिंह, रतनगढ़ के ग्राम जांदवा भरपालसर, कादिया सुजानगढ़ के ग्राम ढढेरू इयारा तोलियासर पारेवड़ा, सरदारशहर तहसील के ग्राम धिरासर हाड़ान, मेहरासर चाचेरा, ढाणी तेतरवाल दुलरासर और भेड़वालिया को चिन्हित किया गया है.
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन में अब चूरू के किसान भी होंगे शामिल, 6 फरवरी को चक्का जाम की चेतावनी
कलेक्टर ने बताया कि इन चिन्हित गांव में अवैध शराब के धंधे में संलिप्त परिवारों का आबकारी विभाग और सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग सर्वे करेगा. इन परिवारों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जरिए संचालित नवजीवन योजना अंतर्गत लाभान्वित कर पुनर्वासित किए जाने की कार्रवाई भी की जाएगी.