चूरू. जिले की ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने का आरोपी गुरुवार को कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बता दें कि आरोपी ने साल 2018 में शहर के मेन मार्केट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोर ज्वेलर्स की दुकान से तिजोरी ही ले उड़े थे. पुलिस को मामले में तीन अन्य चोरों की अभी भी तलाश है. जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने चोर को बीकानेर से गिरफ्तार किया.
दरअसल यह मामला दिसंबर 2018 का है. जहां कुछ चोरों ने जिले के सफेद घंटाघर के पास एक ज्वेलर्स की दुकान के ताले तोड़कर चोरी की थी. वहीं अब साल 2020 में पुलिस ने बुधवार को एक चोर को गिरफ्तार किया. लेकिन अभी भी तीन अन्य आरोपी की तलाश पुलिस को है. थानाधिकारी नरेश गेरा ने बताया कि दिसंबर 2018 में पवन कुमार सोनी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कोई अज्ञात चोर सफेद घंटाघर के पास स्थित उसकी दुकान के ताले तोड़कर तिजोरी चुरा कर ले गया.
पढ़ेंः चूरू के रतनगढ़ से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे 11 पर सड़क हादसे के दौरान 8 लोगों की मौत
उसी मामले में कोतवाली थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कॉन्स्टेबल सुरेंद्र और जितेंद्र कुमार ने 23 साल के आरोपी अनिल को बीकानेर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चूरु जिले के निकटवर्ती गांव जोड़ी का निवासी है. आरोपी बीकानेर के जामनगर थाने में चोरी के एक मामले में जेल में था आरोपी कल ही जमानत से बाहर निकला था.