चूरू. जिला मुख्यालय की शर्मा कॉलोनी में लगातार दूसरे दिन भी चोरी की वारदात सामने आई है. जहां अज्ञात चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने यहां कितने माल पर हाथ साफ किया अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ हो पाया है. सुने मकान में इस चोरी की वारदात का खुलासा, तब हुआ जब बंद मकान को मकान मालिक के रिश्तेदार संभालने आए तो घर के मुख्य गेट का ताला लगा हुआ था और अंदर के गेट का ताला टूटा पड़ा था.
इसके बाद मकान मालिक के रिश्तेदारों ने अंदर जा देखा तो कमरे में आलमारी का ताला टूटा हुआ था और अलमारी का गेट खुला पड़ा था और कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था. जिसके बाद माना जा रहा है कि चोरों ने यहां नगदी सहित ज्वैलरी पर हाथ साफ किया है. बता दें कि एक दिन पहले इसी कॉलोनी में दो मकान और एक दुकान में चोर घुसे थे और एक दुकान और एक मकान का ताला तोड़ चोरी की वारदात जो अंजाम दिया था. एक दिन पहले हुई कॉलोनी में चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटैज भी सामने आया था, जिसमें चार अज्ञात चोर दिखाई दिया था.
यह भी पढ़ें- Special : कोरोना ने तोड़ी रेल प्रशासन की कमर, ट्रेन संचालन के साथ कुली-वेंडर का काम भी ठप
वहीं लगातार दूसरे दिन चोरी की इस वारदात के सामने आने के बाद इलाके के लोगों में भी काफी आक्रोश ह. तो लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने पुलिस गश्त पर भी सवालिया निशान लगा दिया है. बहरहाल चोरों ने यहां कितने माल पर हाथ साफ किया इसका खुलासा तो मकान मालिक के चूरू पहुंचने के बाद ही होगा. मकान मालिक के रिश्तेदार ने बताया कि मकान मालिक अपने गांव लोहसना गया हुआ है और पीछे से घर में चोरों ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है.