चूरू. जिला मुख्यालय पर शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां एक निजी स्कूल के संचालक पर स्कूल की 13 वर्षीय छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है.
पीड़ित छात्रा के परिजनों ने महिला थाने चूरू पहुंच कर निजी स्कूल संचालक अख्तर रसूल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने निजी स्कूल संचालक के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ें- ममता शर्मसारः डूंगरपुर में जन्म के बाद नवजात बच्ची को झाड़ियो में फेंक गई मां
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार निजी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा को स्कूल के संचालक ने ऑफिस के पास कमरे में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकते करने लगा. जिसके बाद छात्रा ने परिजनों को शिक्षक की करतूत बताई जिस पर छात्रा के परिजनों ने महिला थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.