ETV Bharat / state

चूरू: जिले में कोरोना का आंकड़ा 1,484 पर पहुंचा

चूरू में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिले के एक ही वार्ड से कोरोना के 16 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 1,484 पर पहुंच चुका है. जिसको देखते हुए चूरू में लगातार सामुदायिक संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है.

rajasthan news, churu news
चूरू में कोरोना का आंकड़ा 1,484 पर पहुंचा
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 3:20 PM IST

चूरू. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है तो यहां संक्रमित मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार 484 तक पहुंच गई है. जिला मुख्यालय पर अब सामुदायिक संक्रमण का भी खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि यहां शहर के वार्ड संख्या 24 में एक साथ 16 संक्रमित मिले हैं.

बता दें कि यहां वार्ड संख्या 24 में 2 दिन पहले ही एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई थी. जिसके संपर्क में आए ये सभी लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है और शहर के इस वार्ड से बड़ी संख्या में लोगों के कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं.

पढ़ें- चूरूः अस्पताल अधीक्षक का घेराव, कमीशन के आरोपों पर बोले अधीक्षक, कहा- सिद्ध होने पर कर लूंगा आत्महत्या

वहीं, जिले की राजगढ़ तहसील में 18, सरदारशहर तहसील में 4, चूरू में 16, सुजानगढ़ में 4 और रतनगढ़ के 1 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का कोविड केयर सेंटर में आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार उपचार किया जा रहा है. गम्भीर कोरोना संक्रमित मरीजों को बीकानेर भेजा जा रहा है. चूरू में बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी की अगुवाई में चिकित्सा विभाग की टीमें सैम्पलिंग और सर्वे का कार्य कर रही है.

चूरू. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है तो यहां संक्रमित मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार 484 तक पहुंच गई है. जिला मुख्यालय पर अब सामुदायिक संक्रमण का भी खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि यहां शहर के वार्ड संख्या 24 में एक साथ 16 संक्रमित मिले हैं.

बता दें कि यहां वार्ड संख्या 24 में 2 दिन पहले ही एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई थी. जिसके संपर्क में आए ये सभी लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है और शहर के इस वार्ड से बड़ी संख्या में लोगों के कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं.

पढ़ें- चूरूः अस्पताल अधीक्षक का घेराव, कमीशन के आरोपों पर बोले अधीक्षक, कहा- सिद्ध होने पर कर लूंगा आत्महत्या

वहीं, जिले की राजगढ़ तहसील में 18, सरदारशहर तहसील में 4, चूरू में 16, सुजानगढ़ में 4 और रतनगढ़ के 1 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का कोविड केयर सेंटर में आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार उपचार किया जा रहा है. गम्भीर कोरोना संक्रमित मरीजों को बीकानेर भेजा जा रहा है. चूरू में बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी की अगुवाई में चिकित्सा विभाग की टीमें सैम्पलिंग और सर्वे का कार्य कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.