चूरू. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है तो यहां संक्रमित मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार 484 तक पहुंच गई है. जिला मुख्यालय पर अब सामुदायिक संक्रमण का भी खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि यहां शहर के वार्ड संख्या 24 में एक साथ 16 संक्रमित मिले हैं.
बता दें कि यहां वार्ड संख्या 24 में 2 दिन पहले ही एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई थी. जिसके संपर्क में आए ये सभी लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है और शहर के इस वार्ड से बड़ी संख्या में लोगों के कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं.
वहीं, जिले की राजगढ़ तहसील में 18, सरदारशहर तहसील में 4, चूरू में 16, सुजानगढ़ में 4 और रतनगढ़ के 1 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का कोविड केयर सेंटर में आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार उपचार किया जा रहा है. गम्भीर कोरोना संक्रमित मरीजों को बीकानेर भेजा जा रहा है. चूरू में बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी की अगुवाई में चिकित्सा विभाग की टीमें सैम्पलिंग और सर्वे का कार्य कर रही है.