चूरू. जिले की सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों ने बुधवार को चूरू के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग को 10 सूत्री मांग पत्र देकर सहकारी समितियों को कंप्यूटराइज किए जाने तथा वेतन व नियोक्ता निर्धारण की मांग की.
जिला परिषद के सामने एकत्रित सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों का कहना है कि उनके द्वारा सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं को गांव-ढाणियों तक पहुंचाया जाता है.लेकिन बावजूद इसके 15 साल से उनके नियोक्ता निर्धारण की मांग पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है.
सरकारी फसली ऋण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सहकारी समितियों को कंप्यूटराइज, राज्य कर्मचारी की तरह सातवा वेतनमान, स्क्रीनिंग आदेश आदि की मांग व्यवस्थापकों द्वारा की गई है. प्रभारी सचिव नीरज के पवन ने सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों से काफी देर वार्ता की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी राज्य स्तरीय मांगो पर विचार किया जाएगा.