चूरूः 26 सितंबर 2021 को प्रदेश में अबतक की सबसे बड़ी रीट परीक्षा होने वाली है. वहीं परीक्षा से पूर्व चूरू में जिला कलेक्टर के निर्देश पर शनिवार को चिकित्सा विभाग और रसद विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम शहर की सड़कों पर उतरी.
पढ़ेंः REET Exam को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 24 घंटे चालू रहेगी सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं
जहां दुकानों, होटलों, रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर अवधि पार खाद्य सामग्री नहीं बेचने और शुद्ध और ताजा खाद्य सामग्री बेचने के लिए व्यापारियों को पाबंद किया और रीट के परीक्षार्थियों से कोल्डड्रिंक, पानी की बोतल के एमआरपी से अधिक रुपए नहीं वसूलने के निर्देश दिए.
टीम के अधिकारियों ने कहा अगर परीक्षार्थियों से सामान के MRP से अधिक रुपए वसूलने की कही भी शिकायत आती है तो दुकानदार के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी. बाजार में उतरी टीम ने व्यापारियों को साफ सफाई के साथ प्रतिष्ठान में रेट लिस्ट चस्पा करने के भी निर्देश दिए हैं.
प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार ने बताया कि रीट परीक्षा से पहले जिले में ताजा और शुद्ध खाद्य सामग्री के लिए अभियान चलाया गया है. इसी के तहत खाद्य सुरक्षा टीम ने चूरू के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर दुकानों का निरीक्षण किया गया.
पढ़ेंः REET EXAM कल, अभ्यर्थियों के साथ सरकार की भी 'परीक्षा'...25 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजियां ने बताया कि बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के बाहर दुकानों और होटल, रेस्टोरेंट पर खाद्य सुरक्षा लाइसेंस को दुकान में डिस्प्ले करने के लिए पाबंद किया है. उन्होंने बताया कि दुकानों पर अवधि पार सामान नहीं बेचने और रीट के अभ्यर्थियों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने के लिए दुकानदारों को पाबंद किया गया है.