ETV Bharat / state

चूरूः 7 सितंबर को खुलेंगे सालासर बालाजी मंदिर के कपाट - सालासर बालाजी मंदिर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेशानुसार 7 सितंबर से सालासर बालाजी मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे. जिसके बाद पुजारी परिवार ने व्यवस्थाएं करनी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रोज 3 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएंगे.

etv bharat hindi news, churu news
खुलेंगे सालासर बालाजी मंदिर के कपाट
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 1:51 PM IST

चूरू. आगामी 7 सितंबर से प्रदेश के धार्मिक स्थल दर्शनों के लिए खुल जाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेशों के बाद मंदिरों में चहल-पहल बढ़ गई है. विश्व प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर में भी पट खोलने को लेकर पुजारी परिवार ने व्यवस्थाएं करनी शुरू कर दी है.

खुलेंगे सालासर बालाजी मंदिर के कपाट

सालासर बालाजी मंदिर में 7 सितंबर से भी श्रद्धालुओं के लिए दर्शन शुरू हो जाएंगे. बालाजी मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे. मंदिर के पुजारी मांगीलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जारी की एडवायजरी को फॉलो करते हुए दर्शन शुरू होंगे.

पढ़ेंः नागौर: मुंदियाड़ गांव में इस साल कोरोना महामारी के चलते नहीं लगा मेला

मंदिर में प्रत्येक दिन में 3 हजार श्रद्धालुओं को अंदर प्रवेश दिया जाएगा. वहीं हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानन्दन पुजारी ने बताया कि बालाजी मंदिर में इस बार के बड़े उत्सव झलझुलनी महोत्सव और मोहनदास जी के बड़े श्राद्ध पर होने वाली प्रसादी को स्थगित कर दिया गया. सरकार के मंदिर खोलने के निर्णय के बाद सालासर के ग्रामीणों और आम श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है.

चूरू. आगामी 7 सितंबर से प्रदेश के धार्मिक स्थल दर्शनों के लिए खुल जाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेशों के बाद मंदिरों में चहल-पहल बढ़ गई है. विश्व प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर में भी पट खोलने को लेकर पुजारी परिवार ने व्यवस्थाएं करनी शुरू कर दी है.

खुलेंगे सालासर बालाजी मंदिर के कपाट

सालासर बालाजी मंदिर में 7 सितंबर से भी श्रद्धालुओं के लिए दर्शन शुरू हो जाएंगे. बालाजी मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे. मंदिर के पुजारी मांगीलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जारी की एडवायजरी को फॉलो करते हुए दर्शन शुरू होंगे.

पढ़ेंः नागौर: मुंदियाड़ गांव में इस साल कोरोना महामारी के चलते नहीं लगा मेला

मंदिर में प्रत्येक दिन में 3 हजार श्रद्धालुओं को अंदर प्रवेश दिया जाएगा. वहीं हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानन्दन पुजारी ने बताया कि बालाजी मंदिर में इस बार के बड़े उत्सव झलझुलनी महोत्सव और मोहनदास जी के बड़े श्राद्ध पर होने वाली प्रसादी को स्थगित कर दिया गया. सरकार के मंदिर खोलने के निर्णय के बाद सालासर के ग्रामीणों और आम श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.