चूरू. जिले के साहवा गांव में घर से भाग कर शादी रचाने वाले प्रेमी जोड़े को परिजनों की ओर से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. जिसके चलते इस जोड़े को अपनी सुरक्षा के मद्देनजर एसपी दफ्तर में शरण लेनी पड़ी.
दरअसल गांव के प्रमोद शर्मा और रौशनी जोशी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद दोनों ने 9 फरवरी को घर छोड़ दिया और 14 फरवरी को हाईकोर्ट में शादी कर ली. शादी की सूचना के बाद परिजनों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी. जिस पर सुरक्षा की गुहार लगाने दोनों प्रेमी एसपी ऑफिस पहुंचे और वहीं पर आश्रय लिया.
पढ़ें: कृषि बजट 2020 : खेत-किसानी के लिए 3,420 करोड़ का प्रावधान, यहां पढ़ें प्रमुख घोषणाएं
रौशनी का कहना है कि हम दोनों बालिग हैं और एक ही जाति से आते हैं. फिर भी घर वालों को हमारी इस शादी से एतराज क्यों है. एसपी ऑफिस पहुंचे लड़की के परिजनों ने लड़की को धमकी देते हुए कहा कि तुझे एक महीने के अंदर विधवा कर देंगे. जिसके बाद पुलिस ने शादी कर लौटे प्रेमी जोड़े की सुरक्षा बढ़ा दी.