सादुलपुर (चूरू). दो साल पहले हुए अजय जैतपुरा हत्याकांड में शामिल फरार आरोपी देवेन्द्र को स्थानीय पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हुई है. इस आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित था. पुलिस ने आरोपी को सादुलपुर-पिलानी सड़क पर स्थित थिरपाली बड़ी बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि गिरफ्तार आरोपी हमीरवास थाने का स्थायी वारंटी भी है. पुलिस ने आरोपी को अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पकड़ा है. जो कि बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और चूरू जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाया जा रहा था.
पढ़ें: भंवरी देवी हत्याकांड : पति अमरचंद को HC से मिली 7 दिन की अंतरिम जमानत
थानाधिकारी विष्णुदत्त बिशनोई ने बताया कि हमीरवास थानान्तर्गत गांव नूंहद निवासी अजय जैतपुरा हत्याकांड में वांछित ईनामी आरोपी देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी पर पुलिस अधीक्षक चूरू की ओर से पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था. साथ ही आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेंगे. जिसके बाद मामले में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी.