चूरू. एनएच 52 पर पुलिस ने कारवाई करते हुए करीब 4 हजार लीटर अवैध डीजल के साथ टैंकर जब्त किया. साथ ही मध्यप्रदेश निवासी दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. बीकानेर रेंज आईजी के निर्देश पर अवैध गतिविधियों व संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चूरू की रतननगर थाना पुलिस ने कारवाई की. जिसके तहत दो शातिर डीजल तस्करों को गिरफ्तार किया गया और करीब 4 हजार लीटर अवैध डीजल सहित टैंकर को जब्त किया है.
पढ़ेंः 10 लाख की धोखाधड़ी में एसबीआई का असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार, खातेदारों के खाते से ट्रांसफर किए रुपये
जब्त डीजल करीब चार लाख रुपए का बताया जा रहा है. थानाधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुजरात से दिल्ली टैंकर में केमिकल भरकर ले जाते और वापस आते समय हरियाणा, दिल्ली से सस्ता डीजल होने के कारण भरकर तस्करी कर गुजरात ले जाते हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए टैंकर को खाली बताते हैं.
पढ़ेंः भीलवाड़ा पुलिस और CID की संयुक्त कार्रवाई, 6 लाख का गांजा जब्त...4 तस्कर गिरफ्तार
टैंकर में 5 कंपार्टमेंट बनाए हुए हैं आरोपी आगे का और पीछे का कंपार्टमेंट खाली रखते हैं और बीच के कंपार्टमेंट में अवैध डीजल भरकर लाते है और राजस्थान के रास्तों से इस डीजल की अवैध रूप से तस्करी करते है. उन्होंने बताया कि एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया और मध्य प्रदेश निवासी आरोपी मुन्नालाल और रूपेश को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियो को पुलिस ने न्यालय में पेश किया जहां न्यायालय ने आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा हैं.