ETV Bharat / state

दिल्ली में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

चूरू की एक विवाहिता का दिल्ली में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतका के परिजनों में ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Churu Police News,  Suspicious death of married woman
दिल्ली में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 11:04 PM IST

सरदारशहर (चूरू). जिले के वार्ड 49 निवासी एक विवाहिता की दिल्ली में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही परिजनों ने करोलबाग के प्रसाद नगर थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें- जालोर: अतिक्रमण हटवाने गई पुलिस के सामने 2 युवकों ने डीजल डालकर आत्महत्या का किया प्रयास

सूत्रों के अनुसार मोतीलाल सोनी ने बताया कि उसकी बेटी पूजा की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद पति शराब पीकर मारपीट करता था. इसके बाद कई बार समझाइश भी की गई. सोमवार को बेटी पूजा और दामाद दिल्ली के लिए रवाना हुआ. रात 10 बजे दिल्ली स्थित घर पहुंचा. घर पहुंचने के बाद बेटी का फोन आया कि पति सूरज उसके साथ मारपीट कर रहा है और इसके बाद फोन कट गया.

उन्होंने बताया कि इसके बाद फोन आया कि उसकी बेटी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद उसका भाई वहां जाकर देखा तो आत्महत्या का कोई चिन्ह नहीं दिखाई दी. वहीं, बुधवार को दोनों पक्ष के लोगों में कहासुनी हो गई. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सरदारशहर (चूरू). जिले के वार्ड 49 निवासी एक विवाहिता की दिल्ली में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही परिजनों ने करोलबाग के प्रसाद नगर थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें- जालोर: अतिक्रमण हटवाने गई पुलिस के सामने 2 युवकों ने डीजल डालकर आत्महत्या का किया प्रयास

सूत्रों के अनुसार मोतीलाल सोनी ने बताया कि उसकी बेटी पूजा की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद पति शराब पीकर मारपीट करता था. इसके बाद कई बार समझाइश भी की गई. सोमवार को बेटी पूजा और दामाद दिल्ली के लिए रवाना हुआ. रात 10 बजे दिल्ली स्थित घर पहुंचा. घर पहुंचने के बाद बेटी का फोन आया कि पति सूरज उसके साथ मारपीट कर रहा है और इसके बाद फोन कट गया.

उन्होंने बताया कि इसके बाद फोन आया कि उसकी बेटी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद उसका भाई वहां जाकर देखा तो आत्महत्या का कोई चिन्ह नहीं दिखाई दी. वहीं, बुधवार को दोनों पक्ष के लोगों में कहासुनी हो गई. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.