चूरू. राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद जहां राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग अलर्ट है. वहीं चुरू जिले के चलकोई बीकान गांव में कोरोना वायरस का संदिग्ध व्यक्ति पाया गया है. कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पर प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है.
जिला कलेक्टर संदेश नायक ने तुरंत चिकित्सा विभाग की टीम को संदिग्ध व्यक्ति के गांव भेजा है. आवश्यक चिकित्सीय जांच के बाद में विभाग की टीम संदिग्ध व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय डीबी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लेकर आएगी.
जानकारी के अनुसार व्यक्ति करीब दस-पंद्रह दिन पहले इटली से लौटा है. हालांकि चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन अभी इस व्यक्ति के कोरोना वायरस पोसिटिव होने की पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन संदिग्ध मान रहा है. चलकोई बीकान में एक व्यक्ति के कुछ दिन पहले इटली से आने की किसी ने प्रशासन को जानकारी मिली. इसपर कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग टीम को चलकोई भेजा है.
ये पढ़ेंः जयपुर आए इटली के पर्यटकों में दिल्ली गए 15 नागरिक कोरोना वायरस पॉजिटिव : रघु शर्मा
चूरू कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली की चलकोई बीकान में कोई व्यक्ति इटली से आया है. इस शिकायत पर प्रशासन को अलर्ट किया है, चिकित्सा विभाग की टीम को वहां पर भेजा है. हालांकि अभी कोई चिंता की बात नहीं है. साथ ही चूरू सीएमएचओ ने बताया कि यदि व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया तो जिला मुख्यालय के राजकीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा.
अलर्ट पर प्रशासन
कोरोना वायरस का चुरू जिले में अभी कोई मरीज नहीं मिला है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर प्रशासन अलर्ट है. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस संबंध में दिशा निर्देश दिए है.