चूरू. जिले के रतननगर थाना क्षेत्र के सहनाली छोटी गांव में एक पिता पर डेढ़ वर्षीय बेटे की हत्या का संगीन आरोप लगाया गया है. ग्रामीणों ने रतननगर थाने में (son murdered and buried in Churu) बालक के पिता, माता और दादा के खिलाफ हत्या कर शव को दफनाने का मामला दर्ज कराया है.
मामला दर्ज होने पर प्रशासन की अनुमति के बाद पुलिस ने मंगलवार को बालक के शव को निकलवाकर मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया. रतननगर थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार राणा ने बताया कि सहनाली छोटी में 25 फरवरी को डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गई, इस पर परिजनों ने स्थानीय श्मशान घाट में उसे दफना दिया. इधर, ग्रामीणों ने बालक के पिता सांवरमल, मां गीता और दादा पर बालक की हत्या कर उसे चुपके से दफनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
पुलिस ने प्रशासन की अनुमति के बाद श्मशान घाट पहुंचकर दफन बालक के शव को बाहर निकाला और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. बाद में हिन्दु रीति-रिवाज के साथ वापस बालक के शव को दफन किया गया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में माता-पिता ने बच्चे की बीमारी से मौत होने की बात कही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा.