चूरू. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. चूरू में कोरोना संक्रमितों की संख्या 543 हो गई है. वहीं अब तक जिले में 17 हजार 521 लोगों के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए हैं. जिला कलेक्टर ने संक्रमण के मद्देनजर सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है. कलेक्टर ने सुपर स्प्रेडर की जांच करने और भीड़भाड़ में काम करने वाले कर्मचारियों की सैंपलिंग के आदेश दिए हैं.
चूरू में 448 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. फिलहाल 95 एक्टिव केस जिले में मौजूद हैं. सीएमएचओ को कलेक्टर ने डोर टू डोर दूध, सब्जी और अखबार पहुंचाने वाले लोगों की सैंपलिंग के आदेश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण जरूरी है. हमें पहले से ज्यादा सतर्क होकर काम करने की जरूरत है. कलेक्टर ने बाहर से आने वाले लोगों की जांच करने के भी निर्देश सीएमएचओ को दिए हैं.
पढ़ें: बूंदी : कोरोना के 2 नए मामले, DTO ऑफिस में तैनात अकाउंटेंट भी संक्रमित
WHO ने कहा है कि अब हमें कोरोना के साथ ही जीना सिखना होगा. वैक्सीन कब तक आएगी और वो कितनी प्रभावी होगी. इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है. जिस तरह से दुनिया के सभी देशों में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उसके बाद साफ हो गया है कि सरकारों ने कोरोना से निपटने के लिए गलत दिशा में कदम उठाए हैं. अधिकतर देशों में कोरोना का संक्रमण चरम पर है. लेकिन सरकारों ने लॉकडाउन खोल दिया.
WHO ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना और नियमित अंतराल पर हाथ धोते रहना ही प्रभावी उपाय हैं. लोगों को ये चीजें ज्यादा से ज्यादा ध्यान में रखनी चाहिए. अभी हाल ही में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की वैक्सीन खोज निकालने का दावा किया है.