सादुलपुर (चूरू). जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवती ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना से आहत होकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर हमीरवास थानाधिकारी सुभाष और डीएसपी रामप्रताप बिश्नोई मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का मौका निरीक्षण कर शव को राजकीय रेफरल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
डीएसपी रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि मृतका के चाचा ने एक रिपोर्ट दी है कि उसके छोटे भाई की पुत्री शुक्रवार रात खाना खाकर अपने माता-पिता के पास अपने घर पर सो गई थी. रात में ही जब उसका भाई जगा तो युवती चारपाई पर नहीं दिखी. उसके बाद परिजनों ने युवती की गांव में तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला.
पढ़ें- नौकरी का झांसा देकर युवती से बलात्कार करने का मामला दर्ज
रामप्रताप बिश्नोई ने बताया कि परिजन ने रिपोर्ट में बताया है कि शनिवार सुबह 8 बजे पता चला कि युवती गांव के ही एक सूने मकान में है. उसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे जहां गांव के ही 3 युवक मकान में मौजूद थे. वहीं, बाद में ग्रामीणों ने तीनों युवकों से पूछताछ की तो पता चला कि युवकों ने युवती के सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है.
इसके बाद युवती अपने दादा के घर चली गई, जहां शनिवार को युवती ने आत्महत्या कर लिया. पुलिस ने बताया कि युवती का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.