चूरू. जिला कांग्रेस में गुटबाजी और आपसी खींचतान किस कदर तक है यह खाटूश्यामजी में कांग्रेस पार्षदो की बाड़ेबंदी के दौरान कांग्रेसी पार्षद के परिजन की ओर से की गयी पत्थरबाजी की वारदात के बाद जग जाहिर हो चुकी है. कांग्रेसी नेता इस आपसी खींचतान और खाटूश्यामजी में बाड़ेबंदी के दौरान हुई पत्थरबाजी का जिम्मेदार भी अब भाजपा को ठहरा रहे हैं.
कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि कांग्रेस अपनी रीति और नीति से चल रही है. उन्होंने कहा बीजेपी के लोगों को यह बात हजम नहीं हो रही की निकाय चुनाव में उनकी सीटें कम आयीं और कांग्रेस की सीटें अधिक. रेहाना रियाज ने कहा कि अपना आंकड़ा बढ़ाने के लिए गुंडागर्दी करते हैं वह देखते हैं कि हम अपनी नगर पालिका में चेयरमैन बनायेंगे, डिप्टी चैयरमेन बनायेंगे यह उसी सिलसिले की लड़ाई है. इसमें कांग्रेस का कोई रोल नहीं है. कांग्रेस अपने मुद्दों पर सावधान है. उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी करने वाले और गाड़ियों में भरकर आने वाले लोग कांग्रेस की विचारधारा के नहीं हो सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः स्पेशलः कौन लेगा बेजुबानों का हाल...वेटनरी डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहा राजस्थान
प्रदेश प्रभारी अजय माकन के राजस्थान दौरे को लेकर रेहाना रियाज ने कहा कि संगठन को मजबूत प्रदान करने के लिए और सरकार से जो लोगों की उम्मीद है उस पर बात करने के लिए आए थे. संगठन विस्तार पर उन्होंने कहा कि नाम मांगे जा रहे हैं, प्रभारियों से भी सुझाव मांगे गए हैं, सारा कुछ तय करके प्रदेश स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से चर्चा के बाद ही नाम तय होंगे.