चूरू. जिले की सभी गौशालाओं के लिए Single Sign On user id (SSOid) बनवाना अनिवार्य है. गोपालन विभाग ने जिले में संचालित गौशालाओं को एसएसओ-आईडी बनवाकर इंटीग्रेटेड गौपालन वेब एप्लीकेशन में जुड़वाने के निर्देश जारी किए हैं. इसके लिए 15 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है.
पढ़ें: कोरोना काल की भेंट चढ़ सकता है छात्र संघ चुनाव 2020...जानें अलग-अलग प्रतिक्रिया
चूरू के पशुपालन विभाग के सयुंक्त निदेशक डॉ. जगदीश प्रसाद बरवड़ ने बताया कि जिले की सभी गौशालाओं को 15 जुलाई तक एसएसओ-आईडी बनाकर पशुपालन विभाग में निर्धारित फॉर्मेट में भेजवाना होगा. अब गौपालन के सभी कार्यों (जैसे-गोशाला पंजीयन, सहायता वितरण, मासिक सूचना) के लिए नए इंटीग्रेटेड गौपालन वेब एप्लीकेशन को तैयार करवाया गया है.
पढ़ें: Big News: प्रदेश में नहीं होंगे UG और PG के Exams, सीधे प्रमोट किए जाएंगे छात्र
बताया जा रहा है कि एसएसओ-आईडी बनने के बाद गौपालन विभाग जिले की सभी गौशालाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर सकेगा. सभी तरह के काम ऑनलाइन किए जा सकेंगे. गोपालन विभाग ने इस संबंध में सभी गौशालाओं को निर्देश जारी कर दिए हैं.
20 जुलाई तक सभी गोशालाएं होंगी कनेक्ट
पशुपालन विभाग ने 20 जुलाई तक जिले की सभी गौशालाओं को एसएसओ-आईडी से कनेक्ट करने का टारगेट तय किया है. इसको लेकर विभाग ने सभी गौशालाओं को इसे गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं. एसएसओ-आईडी से कनेक्ट होने के बाद आने वाले दिनों में गौशालाओं को दी जाने वाली सहायता राशि और अन्य सभी कार्य ऑफलाइन नहीं होंगे. एसएसओ-आईडी बनाने के बाद गौशाला प्रबंधन को निर्धारित प्रारूप में सूचना जिला कार्यालय को प्रेषित की जानी जरूरी है. प्रारूप जिला कार्यालय या गोपालन विभाग की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है.