चूरू. जिले में किसानों की फसलों को चौपट कर चुकी टिड्डियों को नष्ट करने के लिए अब जिले में हेलीकॉप्टर की सहायता ली जा रही है. हेलीकॉप्टर से कीटनाशक का छिड़काव कर ना टिड्डियों को नष्ट किए जाने का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही फसलों को बर्बाद करने में जुटे फाके का खात्मा भी हेलीकॉप्टर की सहायता से किया जा सकेगा.
आठ दिनों तक जिले में रहने वाला यह हेलीकॉप्टर जिले की अलग-अलग तहसीलों में जा टिड्डी और फाके को नष्ट करने का काम करेगा. गुरुवार को चूरू पहुंचे इस हेलीकॉप्टर की कमान कैप्टन रविन्द्र सिंह के हाथों में रही. उन्होंने बताया कि एक बार की उड़ान में वह 250 लीटर कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: टिड्डियों के प्रजनन के लिए अनुकूल है सीकर की मिट्टी
सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि जिले में टिड्डी की मार से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. एक अनुमान के मुताबिक करीब 90 हजार हेक्टेयर में नुकसान हुआ है. सांसद ने कहा कि जिले में टिड्डियों के हमले को लेकर हम लोग पहले से ही गंभीर थे. उन्होंने बताया कि मैंने इस मामले को लेकर कृषि मंत्रालय के अधिकारियों-कर्मचारियों से भी मुलाकात की. जिसके बाद भारत सरकार ने पहली दफा 14 करोड़ रुपए प्रदेश के लिए जारी किए थे.
इसमें से जिले में 35 से 40 लाख रुपए पहुंचे हैं. जिससे ट्रैक्टर और केमिकल की व्यवस्था कर टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में टिड्डी नियंत्रण का काम शुरुआती दौर में किया जा सके. जिसके बाद जिले में भारत सरकार द्वारा लंदन से मंगवाई गई 30 मशीनों की सहायता से स्प्रे भी किया गया. सांसद ने बताया कि ड्रोन से भी टिड्डी नियंत्रण का प्रयास किया गया. लेकिन अब टिड्डी से ज्यादा फाके की समस्या सामने है तो उसे नष्ट करने के लिए हमने हेलीकॉप्टर की मांग की थी, जो पूरी हो गई है और चूरू में हेलीकॉप्टर आ चुका है. ये आगामी 8 दिनों तक चूरू में रहेगा.
पढ़ें- एक 'वंश' के पीछे बंधे रहना कांग्रेस आलाकमान की कमजोरी : सतीश पूनिया
उन्होंने कहा कि भारत सरकार से टीमें आई हुई है, जो इसकी मॉनिटरिंग का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम इस स्टेज पर फाके को खत्म कर देते हैं, तो यह टिड्डी का रूप दोबारा नहीं लेगा. सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि मैं राजस्थान सरकार से भी निवेदन करना चाहूंगा कि जिले में बहुत भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में यहां स्पेशल गिरदावरी करवाई जाए. जिससे जिन किसानों का नुकसान हुआ है उन्हें NDRF और SDRF फंड से मुआवजा मिल सके.