ETV Bharat / state

ट्रैफिक रेड सिग्नल: चालान से डर नहीं लगता साहब!..गड्ढों से लगता है - राजस्थान हिंदी समाचार

पूरे देश सहित राजस्थान में भी नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद सड़कों का नजारा बदल गया है. ऐसे में यातायात नियमों की पालना को लेकर ईटीवी भारत 'ट्रैफिक रेड सिग्नल' एक स्पेशल प्रोग्राम चलाया है. जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हमारी टीम शहर के मुख्य चौराहों पर जाकर मौका स्थिति का जायजा लेती है. ऐसे में चूरू की यातायात व्यवस्था कैसी है. देखिए इस स्पेशल रिपोर्ट में..

churu New Traffic Rules, चूरू में नए यातायात कानून
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 10:05 PM IST

चूरू. शहर में सामने आया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद शहर में ज्यादातर लोग बाइक पर हेलमेट लगाकर चल रहे है. वहीं कार चालक भी सीट बेल्ट बांध रहे है. लेकिन उनका अपना अलग ही दर्द है. उधर, चालान की बात करें तो सिंतबर 2018 से लेकर सिंतबर 2019 तक वर्ष भर में सबसे ज्यादा चालान तेज गति के काटे गए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने 5488 व्यक्तियों के चालान तेज गति से वाहन चलाने पर किए है. दूसरे नंबर पर 4727 चालान हेलमेट नहीं पहने वाले दोपहिया वाहन चालकों के काटे गए है. इस तरह से वर्ष भर में कुल चालान 14 हजार 627 काटे गए है.

ट्रैफिक रेड सिग्नल: चालान से डर नहीं लगता साहब!..गड्ढों से लगता है

वहीं अगर शहर के डेथ प्वाइंट की बात करें तो. पंखा सर्किल से सर्किट हाउस, टीवीएस मोटर्स मोड़, डीबी हॉस्पिटल चौराहा, अग्रसेन नगर रेलवे फाटक, जैन मार्केट कॉर्नर ऐसी जगह है जहां सबसे ज्यादा हादसे होते है. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के अनुसार दो पहिया वाहन चालकों में सबसे ज्यादा बिना हेलमेट के चालान किए जा रहे है. उसके बाद में तीन सवारी वालों के भी चालान काटे जा रहे है..साथ ही कार में बिना सीट बेल्ट चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ज्यादा कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- ट्रैफिक रेड सिग्नल: झुंझुनूं में लोगों ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को सराहा...कहा- हेलमेट हमारी सुरक्षा के लिए

नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया
वहीं नए व्हीकल एक्ट को लेकर शहरवासियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया. देखने को मिली. जहां एक स्थानीय निवासी ने कहा कि इसको लेकर सरकार को एक योजना बनानी चाहिए. लोगों को भी ट्रैफिक रूल फॉलो करने से चाहिए. वहीं एक अन्य शख्स ने कहा कि शहर की सड़कों की हालत खस्ता है. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढें है. ऐसे में रात के समय यहां चलना बेहद रिस्की है.चालान की बात ही क्या करें.

पढ़ें- ट्रैफिक रेड सिग्नल: जोधपुर में यातायात नियमों की पालना कर रहे लोग...प्रमुख चौराहों पर कुछ ऐसा दिख रहा नजारा

चूरू की यातायात व्यवस्था कैसी है
ट्रैफिक इंचार्ज रामचंद्र चेतीवाल ने बताया कि शहर में अभी 70% लोग दोपहिया वाहन चालक हेलमेट यूज कर रहे हैं. हालांकि उनका कहना है कि यह ट्रैफिक पुलिस की ओर से चलाई गई अभियान की वजह से ही हो रहा है. लेकिन अभी लोग गलियों में बिना हेलमेट के लोग बाइक चला रहे है.

चूरू. शहर में सामने आया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद शहर में ज्यादातर लोग बाइक पर हेलमेट लगाकर चल रहे है. वहीं कार चालक भी सीट बेल्ट बांध रहे है. लेकिन उनका अपना अलग ही दर्द है. उधर, चालान की बात करें तो सिंतबर 2018 से लेकर सिंतबर 2019 तक वर्ष भर में सबसे ज्यादा चालान तेज गति के काटे गए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने 5488 व्यक्तियों के चालान तेज गति से वाहन चलाने पर किए है. दूसरे नंबर पर 4727 चालान हेलमेट नहीं पहने वाले दोपहिया वाहन चालकों के काटे गए है. इस तरह से वर्ष भर में कुल चालान 14 हजार 627 काटे गए है.

ट्रैफिक रेड सिग्नल: चालान से डर नहीं लगता साहब!..गड्ढों से लगता है

वहीं अगर शहर के डेथ प्वाइंट की बात करें तो. पंखा सर्किल से सर्किट हाउस, टीवीएस मोटर्स मोड़, डीबी हॉस्पिटल चौराहा, अग्रसेन नगर रेलवे फाटक, जैन मार्केट कॉर्नर ऐसी जगह है जहां सबसे ज्यादा हादसे होते है. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के अनुसार दो पहिया वाहन चालकों में सबसे ज्यादा बिना हेलमेट के चालान किए जा रहे है. उसके बाद में तीन सवारी वालों के भी चालान काटे जा रहे है..साथ ही कार में बिना सीट बेल्ट चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ज्यादा कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- ट्रैफिक रेड सिग्नल: झुंझुनूं में लोगों ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को सराहा...कहा- हेलमेट हमारी सुरक्षा के लिए

नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया
वहीं नए व्हीकल एक्ट को लेकर शहरवासियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया. देखने को मिली. जहां एक स्थानीय निवासी ने कहा कि इसको लेकर सरकार को एक योजना बनानी चाहिए. लोगों को भी ट्रैफिक रूल फॉलो करने से चाहिए. वहीं एक अन्य शख्स ने कहा कि शहर की सड़कों की हालत खस्ता है. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढें है. ऐसे में रात के समय यहां चलना बेहद रिस्की है.चालान की बात ही क्या करें.

पढ़ें- ट्रैफिक रेड सिग्नल: जोधपुर में यातायात नियमों की पालना कर रहे लोग...प्रमुख चौराहों पर कुछ ऐसा दिख रहा नजारा

चूरू की यातायात व्यवस्था कैसी है
ट्रैफिक इंचार्ज रामचंद्र चेतीवाल ने बताया कि शहर में अभी 70% लोग दोपहिया वाहन चालक हेलमेट यूज कर रहे हैं. हालांकि उनका कहना है कि यह ट्रैफिक पुलिस की ओर से चलाई गई अभियान की वजह से ही हो रहा है. लेकिन अभी लोग गलियों में बिना हेलमेट के लोग बाइक चला रहे है.

Intro:चूरू।
शहर के प्रमुख चौराहे
1.लाल घंटाघर
2. रेलवे स्टेशन
3. कलेक्ट्रेट सर्किल
4. अग्रसेन नगर रेलवे फाटक
5. पुलिस लाइन डीबी अस्पताल
6. नया बस स्टैंड
7. तौफीकशाह दरगाह
8. चौराहा पंखा चौराहा
- वर्ष भर में सबसे ज्यादा चालान तेज गति के काटे गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने 5488 व्यक्तियों के चालान तेज गति से वाहन चलाने पर किए है। दूसरे नंबर पर 4727 चालान हेलमेट नहीं पहने वाले दोपहिया वाहन चालकों के काटे गए है।
- वर्ष भर में कुल चालान 14 हजार 627 काटे गए है।



Body:डेथ पॉइंट
- पंखा सर्किल से सर्किट हाउस
-टीवीएस मोटर्स मोड
- डीबी हॉस्पिटल चौराहा
-अग्रसेन नगर रेलवे फाटक
- जैन मार्केट कॉर्नर
बाइट्स
बाइट: एक- दिनेश शर्मा, शहरवासी
दिनेश शर्मा का कहना है कि इसको लेकर सरकार को एक योजना बनानी चाहिए। लोगों को भी ट्रैफिक रूल फॉलो करने से चाहिए।
बाइट: दो- दीपक शर्मा, स्थानीय निवासी
दीपक शर्मा का कहना है कि शहर की सड़कों की हालत खस्ता है। सड़कों पर जगह-जगह खड्डे है। ऐसे में रात के समय यहां चलना बेहद रिस्की है। लोगों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।
बाइट: तीन- विमल, स्थानीय निवासी
शहर के हृदय स्थल सफेद घंटाघर और गढ़ चौराहा पर अभी तक कोई यातायात पुलिसकर्मी नहीं है। हालांकि दुकानदार भी सामान आगे रखकर ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड़ रहे है जिससे जाम लगा रहता है। लेकिन पुलिस को भी यहां पर एक यातायात कर्मी लगाना चाहिए।




Conclusion:बाइट: चार- सज्जाद हुसैन, ट्रैफिक पुलिसकर्मी
ट्रैफिक पुलिसकर्मी सज्जाद हुसैन का कहना है कि दो पहिया वाहन चालकों में सबसे ज्यादा बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर चालान किए जा रहे है। उसके बाद में ऐसे लोग भी हैं जो तीन सवारियों के साथ बाइक पर सवारी करते है। इसके साथ ही कार में बिना सीट बेल्ट चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ज्यादा कार्रवाई की जा रही है।
बाइट: पांच- रामचंद्र चेतीवाल, ट्रैफिक इंचार्ज, चूरू।
ट्रैफिक इंचार्ज रामचंद्र चेतीवाल का कहना है कि शहर में अभी 70% लोग दोपहिया वाहन चालक हेलमेट यूज कर रहे हैं हालांकि यह ट्रैफिक पुलिस की ओर से चलाई गई अभियान की वजह से ही हो रहा है फिर भी अभी लोग गलियों में बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चला रहे हैं तो वहीं बिना सीट बेल्ट के कार।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.