चूरू.राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का शुक्रवार को चूरू दौरा पर आए थे. जहां उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला. साथ ही कहा कि दीदी लोकतंत्र की हत्या कर रही है. वहीं राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को नाकामयाबी का दौरा बताया.
वहीं लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले हो रही पश्चिम बंगाल में हिंसा पर कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश वहां की मुख्यमंत्री की अगुवाई में टीएमसी के लोग कर रहे हैं.
हिंदुस्तान में अब तक लोकसभा के 15 चुनाव हो चुके हैं. यह पहला मौका था जब हिंसा का सहारा लेकर चुनाव की वैतरणी पार करने के लिए एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता लगे हुए हैं.राठौड़ ने कहा कि मैं समझता हूं हिंदुस्तान का लोकतंत्र परिपक्व और मजबूत हो चुका है.
वहीं निश्चित तौर पर 23 तारीख को जो परिणाम होंगे वह अप्रत्याशित परिणाम होंगे. हिंदुस्तान में एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. इसके साथ ही राठौड़ ने अलवर के थानागाजी प्रकरण में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे को लेकर भी कटाक्ष किया.
वहीं उन्होंने कहा कि थानागाजी मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉग्रेंस को अशोक गहलोत के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बनाना चाहिए था. इसके अलावा डीजीपी को हटाने के लिए आदेश देना चाहिए. जिस तरह प्रदेश में एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही है.उससे साफ है कि प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया है.