चूरू. उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित बालिका के साथ हुए कथित दुष्कर्म के विरोध में सोमवार को चूरू जिला कांग्रेस ने जिला कलेक्ट्रेट के आगे मौन सत्याग्रह किया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. मौन सत्याग्रह में शामिल हुई कांग्रेस महिला प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में एक दलित बालिका के साथ बेरहमी से मारपीट होती है. उसका बलात्कार होता है. उसकी जुबान काट दी जाती है. उसकी रीड की हड्डी तोड़ दी जाती है और उसकी गर्दन तोड़ दी जाती है. इसके उपरांत बालिका की मौत हो जाने के बाद धार्मिक रीति-रिवाजों की बाते करने वाली बीजेपी डरकर रात के अंधेरे में बालिका का दाह संस्कार करवाती है.
उन्होंने कहा कि हर चीज में मुखर होकर बोलने वाले प्रधानमंत्री जी भी इतना सब कुछ होने के बावजूद चुप्पी साधे हुए हैं और यूपी की योगी सरकार कुछ नहीं कर रही. इसलिए मजबूर होकर कांग्रेसियों ने मृतक बालिका के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए विरोध का यह कदम उठाया है, ताकि देश की जनता को पता लग सके कि बीजेपी के राज में देश की बहन बेटियां कितनी सुरक्षित हैं.
पढ़ें- गहलोत के मंत्री परसादी लाल बोले- निकम्मे सीएम योगी आदित्यनाथ को हटाए मोदी सरकार
रेहाना रियाज ने सोमवार को भाजपा के हल्ला बोल प्रदर्शन पर भी बोलते हुए कहा कि भाजपा के पास करने को कुछ नहीं है और भाजपा की पॉलिसी है. मुद्दों से ध्यान भटकाने की रियाज ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राज में अगर ऐसा होता है तो तुरंत एफआईआर दर्ज होती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सत्ता में आते ही ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने की सुविधा दी है. जिला कलेक्ट्रेट के आगे हुए कांग्रेस के मौन सत्याग्रह में सभापति पायल सैनी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता, पदाधिकारियों ने शिरकत की.