चूरू. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले (Sidhu Moosewala murder case) के तार राजस्थान के चूरू जिले से भी जुड़े हो सकते हैं. सोमवार को पंजाब के मानसा थाने की पुलिस इस मामले को लेकर चूरू पहुंची. जहां जिला कारागृह से पंजाब पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अरशद अली को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर (History sheeter arrested from Churu in Sidhu Moosewala murder) लिया. मानसर पुलिस थाने के सीआई जोगेन्द्रपाल सिंह की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अरशद की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. सरदारशहर निवासी अरशद थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ साम्प्रदायिक घटनाओं के साथ ही करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. मई 2022 में अरशद अली की हिस्ट्रीशीट खोली गयी थी. चूरू जिला जेल पहुंचे पंजाब के मानसा पुलिस थाना के सीआई जोगेन्द्रपाल सिंह, सब इंसपेक्टर दिलीप सिंह, एएसआई पाल सिंह व अमरजीत सिंह, हैड कांस्टेबल मंजीत सिंह सहित पुलिसकर्मी अरशद को कड़ी सुरक्षा में अपने साथ लेकर रवाना हुए.
पढ़ें: सलमान खान को मिला गन लाइसेंस, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मिली थी धमकी
एसपी दिगंत आनन्द ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल एक गाड़ी में सरदारशहर पुलिस थाना के हिस्ट्रीशीटर अरशद अली की भूमिका संदिग्ध रही है. इसके चलते करीब डेढ़ महीने पहले पंजाब पुलिस, सरदारशहर भी आयी थी. जहां तहसील के गांव सवाई डेलाना में टीम ने एक घर में दस्तक भी दी थी. हालांकि पुलिस वहां से खाली हाथ लौट गई. इस मामले में पुलिस सीधे तौर पर कुछ भी बताने से कतरा रही है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो मूसेवाला हत्याकाण्ड में काम ली गई एक बोलेरो के तार आरोपी अरशद अली से जुड़े हुए हैं. यह बोलेरो फरवरी महीने में फतेहपुर निवासी शख्स आदित्य से खरीदी गई थी. जिसे बीकानेर के हार्डकोर अपराधी रोहित गोदारा ने अपने गुर्गे महेंद्र सहारण के जरिए ली थी. महेन्द्र सहारण ने यह गाड़ी सरदारशहर निवासी अरशद अली को दी थी. सरदारशहर से ही यह बोलेरो फतेहाबाद के रास्ते पंजाब पहुंची थी. जिसमें सवार होकर ही शूटर्स ने सिद्धू मूसेवाला को अपनी गोलियों का निशाना बनाया था. आपको बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गत 29 मई को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी.