चूरू. सुजनागढ़ तहसील के कानूता गांव की रक्षा महज एक पुलिस कांस्टेबल के भरोसे है. इस मामले में ग्रामीणों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मिलकर गांव की पुलिस चौकी स्टॉफ बढ़ाने की मांग की.
5 हजार की आबादी वाले इस गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आए दिन बदमाश शराब पीकर उत्पात मचाते हैं. लेकिन सिर्फ एक पुलिसकर्मी होने से बदमाश पुलिस की पकड़ से कोसों दूर हैं. विभाग ने यहां पुलिस चौकी तो बना रखी है. लेकिन चौकी में केवल एक पुलिस कांस्टेबल ही है. गांव में आए दिन लूट और पशुधन की चोरी की वारदातें होती रहती हैं. लेकिन, ग्रामीणों को पुलिस का कोई सहारा नहीं है.
पढ़ेंः भाजपा के विधायक की फिसली जुबान, पीएम मोदी को बता डाला भारत का राष्ट्रपति, VIDEO VIRAL
ग्रामीणों ने कहा कि विभाग ने यहां सिर्फ नाम की चौकी खोल रखी है, चौकी से उन्हें कोई राहत नहीं है. इस संबंध में बुधवार को ग्रामीण चूरू पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से मिलकर चौकी में और स्टॉफ लगाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव जिले के अंतिम छोर का गांव है, गांव से एक नेशनल हाइवे भी गुजरता है. ऐसे में इस चौकी में पुलिस का और स्टॉफ होना बेहद जरूरी है.