ETV Bharat / state

चूरू में 5 हजार की आबादी वाले गांव की सुरक्षा सिर्फ एक कांस्टेबल के भरोसे - चूरू न्यूज

चूरू की सुजनागढ़ तहसील में स्थित कानूता गांव की पुलिस चौकी में महज एक पुलिस कांस्टेबल की ड्यूटी है. बुधवार को पुलिस थाने में स्टॉफ की कमी को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मुलाकात की और गांव में स्टॉफ बढ़ाने की मांग की.

चूरू न्यूज, churu news
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 9:47 PM IST

चूरू. सुजनागढ़ तहसील के कानूता गांव की रक्षा महज एक पुलिस कांस्टेबल के भरोसे है. इस मामले में ग्रामीणों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मिलकर गांव की पुलिस चौकी स्टॉफ बढ़ाने की मांग की.

कानूता गांव के पांच हजार ग्रामीणों की सुरक्षा मात्र एक कांस्टेबल के भरोसे

5 हजार की आबादी वाले इस गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आए दिन बदमाश शराब पीकर उत्पात मचाते हैं. लेकिन सिर्फ एक पुलिसकर्मी होने से बदमाश पुलिस की पकड़ से कोसों दूर हैं. विभाग ने यहां पुलिस चौकी तो बना रखी है. लेकिन चौकी में केवल एक पुलिस कांस्टेबल ही है. गांव में आए दिन लूट और पशुधन की चोरी की वारदातें होती रहती हैं. लेकिन, ग्रामीणों को पुलिस का कोई सहारा नहीं है.

पढ़ेंः भाजपा के विधायक की फिसली जुबान, पीएम मोदी को बता डाला भारत का राष्ट्रपति, VIDEO VIRAL

ग्रामीणों ने कहा कि विभाग ने यहां सिर्फ नाम की चौकी खोल रखी है, चौकी से उन्हें कोई राहत नहीं है. इस संबंध में बुधवार को ग्रामीण चूरू पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से मिलकर चौकी में और स्टॉफ लगाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव जिले के अंतिम छोर का गांव है, गांव से एक नेशनल हाइवे भी गुजरता है. ऐसे में इस चौकी में पुलिस का और स्टॉफ होना बेहद जरूरी है.

चूरू. सुजनागढ़ तहसील के कानूता गांव की रक्षा महज एक पुलिस कांस्टेबल के भरोसे है. इस मामले में ग्रामीणों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मिलकर गांव की पुलिस चौकी स्टॉफ बढ़ाने की मांग की.

कानूता गांव के पांच हजार ग्रामीणों की सुरक्षा मात्र एक कांस्टेबल के भरोसे

5 हजार की आबादी वाले इस गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आए दिन बदमाश शराब पीकर उत्पात मचाते हैं. लेकिन सिर्फ एक पुलिसकर्मी होने से बदमाश पुलिस की पकड़ से कोसों दूर हैं. विभाग ने यहां पुलिस चौकी तो बना रखी है. लेकिन चौकी में केवल एक पुलिस कांस्टेबल ही है. गांव में आए दिन लूट और पशुधन की चोरी की वारदातें होती रहती हैं. लेकिन, ग्रामीणों को पुलिस का कोई सहारा नहीं है.

पढ़ेंः भाजपा के विधायक की फिसली जुबान, पीएम मोदी को बता डाला भारत का राष्ट्रपति, VIDEO VIRAL

ग्रामीणों ने कहा कि विभाग ने यहां सिर्फ नाम की चौकी खोल रखी है, चौकी से उन्हें कोई राहत नहीं है. इस संबंध में बुधवार को ग्रामीण चूरू पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से मिलकर चौकी में और स्टॉफ लगाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव जिले के अंतिम छोर का गांव है, गांव से एक नेशनल हाइवे भी गुजरता है. ऐसे में इस चौकी में पुलिस का और स्टॉफ होना बेहद जरूरी है.

Intro:चूरू_महज एक पुलिस कांस्टेबल भरोसे क़ानूता गांव के पांच हजार ग्रामीणों की सुरक्षा. जिले का अंतिम छोर का गाँव है क़ानूता.गांव के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मिल गांव की चौकी में और स्टाफ लगाने की मांग।


Body:जिले की सुजनागढ़ तहसील के क़ानूता गांव की पुलिस चौकी महज एक पुलिस कांस्टेबल के भरोसे है. ग्रामीणों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम से मिल गांव की पुलिस चौकी में और स्टाफ लगाने की मांग की।पांच हजार की आबादी वाले इस गांव के ग्रामीणों ने बताया की गांव में आए दिन बाहरी इलाको से आए बदमाश शराब पीकर उत्पात मचाते है लेकिन सिर्फ एक पुलिसकर्मी भरोसे भला कैसे गाँव की सुरक्षा हो कहने को तो विभाग ने यहां पुलिस चौकी बना रखी है लेकिन ग्रामीणों के किस काम की यह चौकी. गांव में लूट और पशुधन की चोरी की बहुत सी वारदाते भी हुई लेकिन चौकी का एक मात्र कांस्टेबल भला क्या करे।


Conclusion: ग्रामीणों ने कहा कि विभाग ने यहां सिर्फ नाम की चौकी खोली है ग्रामीणों को इस चौकी से कोई राहत नही इसी सम्बन्ध में बुधवार को क़ानूता गांव के ग्रामीण चूरू पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुँचे और पुलिस अधीक्षक से मिल चौकी में और स्टाफ लगाने की मांग की.क़ानूता गांव के ग्रामीणों ने बताया कि क़ानूता गांव जिले का अंतिम छोर का गांव है गांव से एक नेशनल हाइवे भी गुजरता है ऐसे में इस चौकी में पुलिस का और स्टाफ होना बेहद ही जरूरी है बाईट_मगाराम,डूडी ग्रामीण क़ानूता गांव बाईट_भंवरलाल,ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.