चूरू. कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. यहां हालात अब बेकाबू होते जा रहे हैं. जिले में तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी हर रोज इजाफा हो रहा है.
जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,828 हो गई. वहीं जिले में अब तक 23 लोगों की कोरोना जान ले चुका है. चिकित्सा विभाग यहां अब तक 63 हजार 144 लोगों के कोविड- 19 की जांच के लिए सैंपल ले चुका है. अच्छी खबर यह है कि यहां एक हजार 6 लोग कोरोना से अब तक रिकवर हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: चूरू नगर परिषद में सोमवार से 'नो मास्क नो एंट्री'
तेजी से फैल रहे संक्रमण के बाद यहां कोरोना मेडिकल कॉलेज, डिस्कॉम ऑफिस, जिला अस्पताल बड़ौदा बैंक, एसपी ऑफिस में भी अब तक दस्तक दे चुका है. यहां अस्पताल के डॉक्टर तो मेडिकल कॉलेज के पहले प्रिंसिपल अब वाइस प्रिंसिपल तो डिस्कॉम एसई ऑफिस के एईएन सहित बैंक का कैशियर कोरोना संक्रमित आ चुके हैं. सामुदायिक संक्रमण के संकेत मिलने के बाद यहां के लोग जिला प्रसाशन और चिकित्सा विभाग से जरूरी और सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. शहर के लोग अब लॉकडाउन के लिए भी तैयार हैं और जिला प्रसाशन से लॉकडाउन लागू करने की मांग कर रहे हैं, जिससे कोरोना के बढ़ते रफ्तार पर रोक लगाई जा सके.