सरदारशहर (चूरू). सरदारशहर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. क्षेत्र के वार्ड नं 3 निवासी एक महिला को आग में झुलसने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद महिला ने पुलिस को दिए बयान में चौंकाने वाला खुलासा किया. पीड़िता ने अपने पिता, भाई और मामा पर पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप लगाया है.
जानरकारी के अनुसार वार्ड 3 निवासी कौशल्या पुत्री शीशपाल भाट की शादी कुछ साल पहले नाकरासर गांव में राकेश के साथ हुई थी. कौशल्या ने बताया कि एक सप्ताह पहले उन्होंने नूआ गांव के चेतन कोर्ट मैरिज की थी. वह उसके पास जाना चाहती है. परिजन जिसका विरोध कर रहे थे. पीड़िता का आरोप है कि उसके परिवार के सदस्यों ने पेट्रोल डाल कर उसे जला दिया.
यह भी पढ़ें. राजसमंद: घर में बने हौद में गिरने से 3 साल के मासूम की मौत
कौशल्या का कहना है कि समझाइश के बाद वो अपने ससुराल नाकरासर जाने को तैयार हो गई. जिसके बाद कपड़ा बदलने के लिए कमरे में गई, जहां पर उसके परिजनों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. झुलसी महिला को परिजन और मोहल्ले के लोगों ने कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्साकर्मियों ने प्राथमिक उपचार कर बीकानेर रेफर कर दिया. सूचना पर पुलिस राजकीय अस्पताल पहुंचकर झुलसी महिला का पर्चा बयान लिया. जिसमें महिला ने स्पष्ट रूप से अपने परिजनों पर जलाने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस अब पीड़िता के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.