चूरू. शहर को स्वच्छ रखने वाले कोरोना योद्धाओं का उस वक्त सब्र जवाब दे गया जब पिछले काफी समय से उनकी विभिन्न मांगों पर नगर परिषद ने कोई ध्यान नहीं दिया. उग्र हुए स्वच्छता सेनानियों ने जिला मुख्यालय की नगर परिषद में बुधवार को जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे. नगर परिषद में बड़ी संख्या में सफाई कर्मी के पहुंचने और उग्र प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची. लेकिन पुलिस की मौजूदगी के बाद भी सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे.
अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों ने कहा कि जब तक हमारी सभी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा और कार्य बहिष्कार भी जारी रहेगा. वहीं नगर परिषद आयुक्त ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान नगर परिषद को राजस्व आय नहीं होने के कारण इनका भुगतान कर पाना संभव नहीं है. जैसे ही आय होगी इनका भुगतान कर दिया जाएगा.
प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों ने नगर परिषद पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि हम पूरे शहर की सफाई व्यवस्था को संभालते हैं लेकिन नगर परिषद हमारी और ध्यान नहीं देता. साथ ही कहा कि मांगे नहीं माने जाने तक कार्य बहिष्कार की रहेगा.
सफाईकर्मियों ने कहा कि हमारी 9 सूत्री मांगे काफी समय से लंबित है जो इस प्रकार है..
मृत कर्मचारियों की बकाया राशि का तुरंत भुगतान करवाया जाए
सेवानिवृत्त कर्मचारी की बकाया राशि का भुगतान भी जल्द करवाया जाए
सातवें वेतन की बकाया राशि का भुगतान करवाया जाए
5% डीए 1 जुलाई, 2019 से देने बाबत
समर्पित अवकाश सरेंडर लीव देने बाबत
वर्दी भत्ता भुगतान देने बाबत