ETV Bharat / state

चूरू: संत ने ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार

चूरू के सरदारशहर में एक संत ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. मामला पातलीसर बड़ा गांव का है. संत के मुताबिक उसके आश्रम में चोरी हुई थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

इच्छा मृत्यु की मांग,  राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग,  संत ने की इच्छा मृत्यु की मांग,  राजस्थान टूडे न्यूज,  Sardarshahar News,  Rajasthan Today News,  Saint demands death
संत ने की इच्छा मृत्यु की मांग
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 10:55 PM IST

सरदारशहर (चूरू). पातलीसर बड़ा गांव में स्थित जगनाथ आश्रम के संत रामनाथ ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. उन्होंने लिखा कि 4 जुलाई 2019 को आश्रम से मंगला हिसार निवासी अजय जाट ने पांच लाख 43 हजार रुपए नगद और 200 ग्राम चांदी चुराकर ले गया, जिसका पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. लेकिन डेढ़ साल बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई.

संत ने की इच्छा मृत्यु की मांग

संत ने कहा कि इसके लिए उन्होंने पुलिस थाने में कई बार चक्कर लगाए. लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला, जिससे लग रहा है कि पुलिस चोर से मिली हुई है. डेढ़ साल बाद भी पुलिस चोर का गिरफ्तार नहीं किया, जिसके कारण वह मानसिक रूप से बीमार हो गया. अब वह जीना नहीं चाहता. शीघ्र इच्छा मृत्यु की स्वीकृति प्रदान की जाए.

यह भी पढ़ें: चूरूः निशक्तजनों का सहारा बना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वितरित किए उपकरण

21 अक्टूबर, 2019 को संत रामनाथ ने पुलिस थाने में चोर को गिरफ्तार कराने के लिए अधिकारियों से मिला था. संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर पुलिस थाने में स्थित टावर पर चढ़ गया. पुलिस प्रशासन को टावर पर चढ़ने की जानकारी मिलते ही हाथ पांव फूल गए. संत को नीचे उतरने के लिए आग्रह किया गया, लेकिन संत अपनी मांग पर अड़ा रहा.

यह भी पढ़ें: चूरू: निजी स्कूल संचालकों का प्रदर्शन, CM ने नाम दिया ज्ञापन

इसके बाद डीएसपी ने रामनाथ के गुरु का पता लगाकर झुंझुनू के एक गांव में मोबाइल पर बातचीत कर शिष्य को नीचे उतारने के लिए आग्रह किया. साथ ही शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था. तब गुरु ने मोबाइल पर शिष्य को नीचे उतरने को बोला तो रामनाथ नीचे उतर गया. इसके बाद भी सुनवाई नहीं होने पर संत रामनाथ ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है.

सरदारशहर (चूरू). पातलीसर बड़ा गांव में स्थित जगनाथ आश्रम के संत रामनाथ ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. उन्होंने लिखा कि 4 जुलाई 2019 को आश्रम से मंगला हिसार निवासी अजय जाट ने पांच लाख 43 हजार रुपए नगद और 200 ग्राम चांदी चुराकर ले गया, जिसका पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. लेकिन डेढ़ साल बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई.

संत ने की इच्छा मृत्यु की मांग

संत ने कहा कि इसके लिए उन्होंने पुलिस थाने में कई बार चक्कर लगाए. लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला, जिससे लग रहा है कि पुलिस चोर से मिली हुई है. डेढ़ साल बाद भी पुलिस चोर का गिरफ्तार नहीं किया, जिसके कारण वह मानसिक रूप से बीमार हो गया. अब वह जीना नहीं चाहता. शीघ्र इच्छा मृत्यु की स्वीकृति प्रदान की जाए.

यह भी पढ़ें: चूरूः निशक्तजनों का सहारा बना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वितरित किए उपकरण

21 अक्टूबर, 2019 को संत रामनाथ ने पुलिस थाने में चोर को गिरफ्तार कराने के लिए अधिकारियों से मिला था. संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर पुलिस थाने में स्थित टावर पर चढ़ गया. पुलिस प्रशासन को टावर पर चढ़ने की जानकारी मिलते ही हाथ पांव फूल गए. संत को नीचे उतरने के लिए आग्रह किया गया, लेकिन संत अपनी मांग पर अड़ा रहा.

यह भी पढ़ें: चूरू: निजी स्कूल संचालकों का प्रदर्शन, CM ने नाम दिया ज्ञापन

इसके बाद डीएसपी ने रामनाथ के गुरु का पता लगाकर झुंझुनू के एक गांव में मोबाइल पर बातचीत कर शिष्य को नीचे उतारने के लिए आग्रह किया. साथ ही शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था. तब गुरु ने मोबाइल पर शिष्य को नीचे उतरने को बोला तो रामनाथ नीचे उतर गया. इसके बाद भी सुनवाई नहीं होने पर संत रामनाथ ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.