ETV Bharat / state

सुजानगढ़ में बदमाशों ने दो ट्रकों पर बोला धावा, 1 लाख रुपए से ज्यादा की लूट

चूरू के सुजानगढ़ में शनिवार देर रात 2 ट्रक चालकों से लूट हुई. बताया जा रहा है कि एक लाख रुपये से ज्यादा की लूट हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Sujangarh Churu News, लूट की वारदात
चूरू में लूट की वारदात
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 7:55 AM IST

सुजानगढ़ (चूरू). जिले के सुजानगढ़ में शनिवार देर रात बंदूक की नोक पर 4 युवक आधे घंटे में ही एक ट्रेलर और एक ट्रक से एक लाख रूपये से अधिक की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने टीमें बनाकर सरगर्मी से युवकों की तलाश शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार चारों युवकों ने लोढ़सर के पास एक ट्रेलर चालक से लूट की. उसके बाद सालासर रोड़ स्थित फल और सब्जी मण्डी के सामने एक ट्रक मालिक से लूट की वारदात को अंजाम दिया.

चूरू में लूट की वारदात

पढ़ें: जयपुर में स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक 578 आरोपी गिरफ्ता

ट्रक मालिक नौंरगलाल प्रजापत निवासी सुजानगढ़ ने बताया कि ट्रक चालक बीदासर से ट्रक में खल भर कर लाया था और उसे रांची जाना था. यहां ट्रक के रस्से बांध रहे थे, तभी स्वीफ्ट विडाई गाड़ी में सवार चार युवक आए और गांजा होने की सूचना कह कर हमारी तलाशी लेने लगे. उनके पास से 1100 रुपये कैश और उनके बेटे खलासी विजयपाल के पास डॉउन पेमेंट के एक लाख रुपये थे. रुपये लेकर वो जाने लगे तो विजयपाल ने उन्हें रुपये देने के लिए कहा, जिस पर उन्होने पिस्तौल दिखाते हुए नौरंगलाल के सिर पर पिस्तौल के बट से वार कर दिया. इससे नौरंगलाल के सिर से खून बहने लगा. इसके बाद ट्रक चालक हिम्मत दिखाते हुए ट्रक से लोहे की रॉड लेकर आया, जिसे देखते ही चारों युवक अपनी स्विफ्ट गाड़ी वहीं छोड़ कर भाग गए.

लूट की वारदात होने पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पंहूच कर घटना स्थल का जायजा लिया तथा वारदात की पूरी जानकारी ली. वहीं, नौरंगलाल प्रजापत के साथ हुई वारदात से पहले युवकों ने लोढ़सर के पास ट्रेलर के आगे गाड़ी लगा कर चालक राजकुमार यादव (निवासी-गोरखपुर, उत्तरप्रदेश) से 3 हजार रुपये नगद और उसका मोबाइल छीन लिया.

पढ़ें: भीलवाड़ा: बहुचर्चित सांवरलाल हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, 2 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेलर चालक ने बताया कि वो ट्रेलर में एक्सपोर्ट का सामान लेकर लुधियाना से मुम्बई जा रहा था. रास्ते में लोढ़सर के पास हरियाणा नम्बरों की स्विफ्ट गाड़ी ट्रेलर के आगे लगाकर चार युवकों ने उससे 3 हजार रूपये नगद व उसका मोबाइल छीन लिया. दोनों वारदातें करीब 10-12 किमी की दूरी हुई. युवकों ने पहली लूट की वारदात के दौरान हरियाणा नम्बरों की नम्बर प्लेट काम में ली, वहीं दूसरी लूट के दौरान राजस्थान नम्बरों की नम्बर प्लेट गाड़ी पर लगी हुई थी. जिसका अर्थ है कि युवकों ने पहली और दूसरी लूट के बीच रास्ते में कहीं रूक कर गाड़ी की नम्बर प्लेटें बदली है. गाड़ी में पुलिस को अलग-अलग नम्बरों की तीन नम्बर प्लेट, तीन मोबाइल, सात हजार एक सौ पचास रूपये नगद तथा एक बैग मिला है. पुलिस ने लुटेरे युवकों की गाड़ी को जब्त कर थाने ले गई. पुलिस गाड़ी के मालिक के बारे में जानकारी जुटा रही है, वहीं चारों युवकों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है.

सुजानगढ़ (चूरू). जिले के सुजानगढ़ में शनिवार देर रात बंदूक की नोक पर 4 युवक आधे घंटे में ही एक ट्रेलर और एक ट्रक से एक लाख रूपये से अधिक की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने टीमें बनाकर सरगर्मी से युवकों की तलाश शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार चारों युवकों ने लोढ़सर के पास एक ट्रेलर चालक से लूट की. उसके बाद सालासर रोड़ स्थित फल और सब्जी मण्डी के सामने एक ट्रक मालिक से लूट की वारदात को अंजाम दिया.

चूरू में लूट की वारदात

पढ़ें: जयपुर में स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक 578 आरोपी गिरफ्ता

ट्रक मालिक नौंरगलाल प्रजापत निवासी सुजानगढ़ ने बताया कि ट्रक चालक बीदासर से ट्रक में खल भर कर लाया था और उसे रांची जाना था. यहां ट्रक के रस्से बांध रहे थे, तभी स्वीफ्ट विडाई गाड़ी में सवार चार युवक आए और गांजा होने की सूचना कह कर हमारी तलाशी लेने लगे. उनके पास से 1100 रुपये कैश और उनके बेटे खलासी विजयपाल के पास डॉउन पेमेंट के एक लाख रुपये थे. रुपये लेकर वो जाने लगे तो विजयपाल ने उन्हें रुपये देने के लिए कहा, जिस पर उन्होने पिस्तौल दिखाते हुए नौरंगलाल के सिर पर पिस्तौल के बट से वार कर दिया. इससे नौरंगलाल के सिर से खून बहने लगा. इसके बाद ट्रक चालक हिम्मत दिखाते हुए ट्रक से लोहे की रॉड लेकर आया, जिसे देखते ही चारों युवक अपनी स्विफ्ट गाड़ी वहीं छोड़ कर भाग गए.

लूट की वारदात होने पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पंहूच कर घटना स्थल का जायजा लिया तथा वारदात की पूरी जानकारी ली. वहीं, नौरंगलाल प्रजापत के साथ हुई वारदात से पहले युवकों ने लोढ़सर के पास ट्रेलर के आगे गाड़ी लगा कर चालक राजकुमार यादव (निवासी-गोरखपुर, उत्तरप्रदेश) से 3 हजार रुपये नगद और उसका मोबाइल छीन लिया.

पढ़ें: भीलवाड़ा: बहुचर्चित सांवरलाल हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, 2 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेलर चालक ने बताया कि वो ट्रेलर में एक्सपोर्ट का सामान लेकर लुधियाना से मुम्बई जा रहा था. रास्ते में लोढ़सर के पास हरियाणा नम्बरों की स्विफ्ट गाड़ी ट्रेलर के आगे लगाकर चार युवकों ने उससे 3 हजार रूपये नगद व उसका मोबाइल छीन लिया. दोनों वारदातें करीब 10-12 किमी की दूरी हुई. युवकों ने पहली लूट की वारदात के दौरान हरियाणा नम्बरों की नम्बर प्लेट काम में ली, वहीं दूसरी लूट के दौरान राजस्थान नम्बरों की नम्बर प्लेट गाड़ी पर लगी हुई थी. जिसका अर्थ है कि युवकों ने पहली और दूसरी लूट के बीच रास्ते में कहीं रूक कर गाड़ी की नम्बर प्लेटें बदली है. गाड़ी में पुलिस को अलग-अलग नम्बरों की तीन नम्बर प्लेट, तीन मोबाइल, सात हजार एक सौ पचास रूपये नगद तथा एक बैग मिला है. पुलिस ने लुटेरे युवकों की गाड़ी को जब्त कर थाने ले गई. पुलिस गाड़ी के मालिक के बारे में जानकारी जुटा रही है, वहीं चारों युवकों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.