ETV Bharat / state

चूरू: पिस्तौल की नोक पर बस में लूट, NH-52 पर हुई वारदात - चुरू कोतवाली पुलिस

NH-52 पर पिस्तौल की नोक पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने लाठी, डंडों और सरियों से बस में तोड़फोड़ की और 10 हजार रुपए लूट लिए.

चूरू में बस में लूट, robbery in bus in churu
NH-52 पर बस में लूट
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 2:56 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 3:55 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के NH 52 पर रामनगर तिराहे के पास पिस्तौल की नोक पर 10 हजार रुपए की लूट और बस में तोड़फोड़ हुई. गोलू गढ़वाल, अनिल, हरीश और उसके तीन-चार अन्य साथियों ने यात्री बस को पिस्तौल की नोक पर रुकवाया और बस में घुसकर तोड़फोड़ कर यात्रियों के साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपियों ने बस ड्राइवर और कंडक्टर से दस हजार रुपए भी लूट लिए. चूरू की कोतवाली थाने में देर शाम सिरसली के नेपाल शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

NH-52 पर बस में लूट

ड्राइवर कृष्ण कुमार स्वामी गुरुवार को चूरू से दूधवाखारा होते हुए तारानगर बस को लेकर जा रहा था. तभी NH-52 पर एक इनोवा गाड़ी बस के आगे रूकी, जिसमें गोलू गढ़वाल, अनिल, हरीश और तीन-चार अन्य व्यक्ति थे. उन्होंने बस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और बस के शीशे तोड़ दिए.

पढ़ें. चूरूः सड़क हादसों के बाद ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान

इस तोड़फोड़ में बस यात्रियों को भी चोट आयी है. वहीं कोतवाली पुलिस के मुताबिक पूरा मामला बसों के रूट को लेकर पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

चूरू. जिला मुख्यालय के NH 52 पर रामनगर तिराहे के पास पिस्तौल की नोक पर 10 हजार रुपए की लूट और बस में तोड़फोड़ हुई. गोलू गढ़वाल, अनिल, हरीश और उसके तीन-चार अन्य साथियों ने यात्री बस को पिस्तौल की नोक पर रुकवाया और बस में घुसकर तोड़फोड़ कर यात्रियों के साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपियों ने बस ड्राइवर और कंडक्टर से दस हजार रुपए भी लूट लिए. चूरू की कोतवाली थाने में देर शाम सिरसली के नेपाल शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

NH-52 पर बस में लूट

ड्राइवर कृष्ण कुमार स्वामी गुरुवार को चूरू से दूधवाखारा होते हुए तारानगर बस को लेकर जा रहा था. तभी NH-52 पर एक इनोवा गाड़ी बस के आगे रूकी, जिसमें गोलू गढ़वाल, अनिल, हरीश और तीन-चार अन्य व्यक्ति थे. उन्होंने बस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और बस के शीशे तोड़ दिए.

पढ़ें. चूरूः सड़क हादसों के बाद ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान

इस तोड़फोड़ में बस यात्रियों को भी चोट आयी है. वहीं कोतवाली पुलिस के मुताबिक पूरा मामला बसों के रूट को लेकर पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

Intro:चूरू_एनएच 52 पर पिस्तौल की नोक पर बस चालक से लूट का मामला आया सामने.बदमाशो ने लाठी डंडों सरियों से यात्री बस में की तोड़फोड़.सिरसली गांव के नेपाल शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला करवाया दर्ज।




Body:चूरू जिला मुख्यालय के एनएच 52 पर रामनगर तिराहे के पास पिस्तौल की नोक पर 10 हजार रुपए की लूट और यात्री बस में तोड़फोड़ का मामला सामने आया हैं. गोलू गढ़वाल, अनिल,हरीश और उसके तीन चार अन्य साथियों ने यात्री बस को पिस्तौल की नोक पर रुकवाया और बस में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए यात्रियों से मारपीट की इस दौरान आरोपियों ने बस ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट करते हुए दस हजार रुपए भी लूट लिए चूरू की कोतवाली थाने में देर शाम सिरसली के नेपाल शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।




Conclusion:दर्ज मामले के मुताबिक ड्राइवर कृष्ण कुमार स्वामी गुरुवार को चूरू से दूधवाखारा होते हुए तारानगर बस को लेकर जा रहा था तो एनएच 52 पर एक इनोवा गाड़ी बस के आगे रूकी जिसमें गोलू गढ़वाल, अनिल, हरीश ओर तीन चार अन्य व्यक्ति थे जिन्होंने एक राय होकर बस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और बस के शीशे तोड़ दिए. इस तोड़फोड़ में बस यात्रियों के भी चोटे आयी इस दौरान आरोपियों ने पिस्तौल की नोक पर ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट करते हुए दस हजार रुपए लूटे वही कोतवाली पुलिस के मुताबिक पूरा मामला बसों के रूट को लेकर पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है

बाईट_गणेशराम,एसआई कोतवाली थाना
Last Updated : Jan 11, 2020, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.