सादुलपुर (चूरू): राजस्थान तो इन दिनों क्राइम कैपिटल बन चुका है. सरकार क्राइम पर लगाम लगाने का दावा तो करती है, लेकिन इसका असर कहीं नजर नहीं आता है. चूरू से सादुलपुर शहर में अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर रेप करने के मामला दर्ज करवाया गया है.
इस संबध में थानाधिकारी गुरभूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया है कि 22 अगस्त 2020 को उसके सास के मोबाइल नंबर पर एक फोन आया. जिसे उसने रिसीव किया, तो आवाज आई कि मैं चैन्नई का किंग बोल रहा हूं. अपने पति के मोबाइल फोन का नेट चालू करो. जिस पर उसने नेट चालू किया.
अश्लील फोटो भेजकर किया ब्लैकमेल
नेट चालू करते ही पति के व्हाट्सएप नंबर पर अपनी अश्लील फोटो देखकर पीड़िता हैरान रह गई. जिसके बाद सामने से फोन पर आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि चेन्नई आ जाना नहीं तो तुम्हारी फोटो वायरल कर दूंगा. इसके बाद 26 अगस्त को जब उसका पति घर से बाहर गया हुआ था, तब आरोपी चुपके से घर में आए और पीड़िता को नशीला पदार्थ सूंघाकर उसके गाड़ी में भरकर ले गए.
यह भी पढ़ें: जयपुरः ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार...52 हजार रुपये बरामद
आरोपी ने पीड़िता को गुड़गांव के एक होटल में रखा. जहां उसने कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं बाद में देहरादून ले जाकर शादी के लिए जबरदस्ती कागजों पर हस्ताक्षर करवाए. और बाद में जोधपुर ले आया. जहां उससे फिर हस्ताक्षर करवाए गए. फिर देहरादूर ले गया. जहां उसने फिर से दुष्कर्म किया. इस तरह से आरोपी पीड़िता को अलग-अलग शहरों में घूमाता रहा. इसके बाद जैसे-तैसे करके पीड़िता आरोपी के चंगुल से भागकर घर पहुंची और वारदात की जानकारी पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.