सुजानगढ़ (चूरू).स्वामी विवेकानन्द जयंती के मौके पर रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शोभायात्रा निकाली गई. जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सूरजकुमारी गाड़ोदिया स्कूल पहुंची. जहां पर एक सभा आयोजित की गई.
इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता भवानी शंकर शर्मा ने स्वामी विवेकानन्द के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया. साथ ही मुख्य वक्ता रामाकिशन ने सीएए के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा एबीवीपी के जिला संयोजक रामनिवास बुगालिया ने विद्यार्थी परिषद की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. वहीं सभा का संचालन रमजान मणिहार ने किया. इससे पूर्व शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
पढ़ेंः चूरू: स्वामी विवेकानंद जयंती पर ABVP का युवा सप्ताह शुरू, कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
शोभायात्रा में स्वामी विवेकानन्द की झांकी सजाई गई और जगह-जगह आतिशबाजी की गई. वहीं शोभायात्रा में स्वामी विवेकानन्द के सम्मान में नारों से आसमान गुंजायमान हो रहा था. इस दौरान पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, बी.एल. भाटी, सन्तोष मेघवाल, राहूल सामरिया सहित भाजपा व अभाविप के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.