चूरू. जिले में 19 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान की जागरूकता को लेकर शनिवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई. राजकीय डीबी अस्पताल से इंद्रमणि पार्क तक निकाली गई इस रैली में नर्सिंग संस्थाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया. रैली को डीबी अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. एफएच गौरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पढ़ें: चूरू : ट्रेन मार्ग के जरिए हाड़ौती से जुड़ गया शेखावाटी
रैली के दौरान विद्यार्थियों ने पोस्टर और बैनर के जरिए लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की. रैली डीबी अस्पताल से शुरू होकर नगर परिषद के सामने टाऊन हॉल, पुराना बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और लोहिया पीजी कॉलेज के सामने से होते हुए इंद्रमणि पार्क पहुंची.
19 से 21 जनवरी तक चलेगा अभियान..
पल्स पोलियो अभियान तीन दिनों तक चलेगा. यह अभियान 19 जनवरी से शुरू होगा और 21 जनवरी को समाप्त होगा.इस अभियान के तहत पहले दिन जिले के विभिन्न बूथों पर पांच साल से कम आयु के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाएंगे. इसके बाद 20 और 21 जनवरी को लोगों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पोलियो ड्रॉप पिलाएगी. भारत पोलियो मुक्त देश है, फिर भी पोलियो वायरस के किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.