चूरू. राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने जिले के पुलिस महकमे पर राजनेताओं के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए खाकी पर बड़ा हमला बोला है. राठौड़ ने कहा कि तारानगर में पुलिस का महकमा राजनेताओं की कठपुतली बन गया है.
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अगर किसी राजनेता के एक बाइक पर तीन सवारी बैठाकर चलने पर हेड कांस्टेबल चालान काट देता है तो उसको लाइन हाजिर कर दिया जाता है. वहीं, अगर कोई व्यक्ति पीने के पानी की समस्या को लेकर सोशल मीडिया पर शिकायत करे तो उसकी गिरफ्तारी हो जाती है. राठौड़ ने कहा कि जिस तरह की नादिरशाही चल रही है उसे देख लगता है लोकतंत्र में राजतंत्र स्थापित हो गया है.
राठौड़ ने कहा आज चूरू जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और पुलिस राजनेताओं को खुश करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि पोस्टिंग और एपीओ के नाम पर बंदरबाट हो रही है. राठौड़ ने कहा कि पुलिस अपने मूल कर्तव्य को छोड़कर नेताओं की मिजाजपुर्सी के अंदर पूरा समय व्यतीत करने में लग गई है.
उन्होंने कहा कि मैंने डीजीपी को चिट्ठी लिखकर इन सारी बातों से अवगत करवाया है. राठौड़ ने कहा कि जिस प्रकार कानून व्यवस्था जिले में एक मुद्दा बनता जा रहा है, हम इसका सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे.