चूरू. सुजानगढ़ उपचुनाव में नामांकन के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. भाजपा से खेमाराम मेघवाल और कांग्रेस से मनोज मेघवाल ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल के बाद भाजपा की बिदासर स्तिथ नाहटा नोहरे में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसने भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सांसद राहुल कस्वां मौजूद रहे.
नतीजे आने के बाद भाजपा कार्यकर्ता खुशी मनाएंगे
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि असम में भाजपा की सरकार बनने वाली है और केरल, तमिलनाडु में भी भाजपा का अच्छा प्रदर्शन रहेगा. यह सब कार्यकर्ता की दौलत है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा 200 से अधिक सीट जीतने वाली है. उन्होंने उपचुनावों में बीजेपी की जीत का दावा किया और कहा कि नतीजे आने के बाद भाजपा कार्यकर्ता खुशी मनाएंगे.
गहलोत सरकार में राजस्थान की स्थिति ठीक नहीं
अरुण सिंह ने कहा कि राजसमंद में कांग्रेस की जमानत जप्त होगी. राजस्थान की गहलोत सरकार में राजस्थान की स्थिति ठीक नहीं है. यह सबसे कम समय में सबसे अधिक अलोकप्रिय सरकार है. अब तक किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया. लगातार बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. सिंह ने लॉकडाउन में मोदी सरकार के कामों की तारीफ भी की.
वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराध के मामले बढ़े हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सुजानगढ़ में भाजपा से दावेदार अधिक रहे हों लेकिन अब भाजपा एकजुट है. पंचायत और नगर निकाय चुनाव में सुजानगढ़ क्षेत्र में भाजपा ने परचम लहराया था और उपचुनावों में भी भाजपा ही जीतेगी.