चूरू. जिला मुख्यालय के वार्ड 37 में बुजुर्ग की हत्या मामले में पुलिस की कार्यशैली से खफा परिजनों और मोहल्लेवासियों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और हत्या के मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. जिला मुख्यालय की इंद्रमणि पार्क से कलेक्ट्रेट तक निकाले गए पैदल मार्च में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया और हाथों में तख्तियां लिए नारेबाजी करते हुए रफीक के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की.
प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने कहा कि हत्या के इस मामले में जिला कलेक्ट्रेट के आगे शव रखकर प्रदर्शन करने पर हमें पुलिस के उच्चाधिकारियों ने 24 घंटे में मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वाशन दिया था, लेकिन वारदात को करीब 9 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस ने महज मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- एसएनजी ग्रुप के सत्यनारायण गुप्ता के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी के 4 मामले दर्ज
मुख्य आरोपी सोयल उर्फ बबलू, मकसूद, शाहरुख, चांद मोहम्मद शाकिर, सोहेल, समीर, इरफान आदि अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि मामले में फरार चल रहे आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के हैं, जो लगातार हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. आरोपी अपने बाहुबल से पीड़ित के परिजनों को डराने धमकाने का प्रयास कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एएसपी योगेंद्र फौजदार को ज्ञापन सौंपकर मामले में जल्द कारवाई की मांग की है.