चूरू. जिले में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए शाम पांच बजे से सुबह 6 बजे तक लगाए गए कर्फ्यू की पालना करवाने के उद्देश्य से और लोगों को इस महामारी से बचने और बचाने का संदेश देने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर पुलिस और होमगार्ड्स के जवानों ने शहर में पैदल मार्च निकाला. इस दौरान राज्य सरकार की ओर से जारी की गई कोविड-19 की नई गाइड लाइन की पालना करने का संदेश दिया.
सीओ सिटी ममता सारस्वत की अगुवाई में निकाले गए इस मार्च में शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा और रतननगर थानाधिकारी सुरेंद्र राणा सहित होमगार्ड्स के जवान शामिल रहे. जिला कलेक्ट्रेट से शुरू हुआ यह पैदल मार्च धर्मस्तुप और गढ़ चौराहा होते हुए सफेद घटाघर, सुभाष चौक होते हुए नई सड़क तक निकाला गया.
इस दौरान पुलिस प्रसाशन ने व्यापारियों से कल से कर्फ्यू की पालना करने की अपील की और कर्फ्यू के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूमने की अपील की. सीओ सिटी ममता सारस्वत ने बताया कि पैदल मार्च में लोगो से अपील और समझाइश की गई है और अगर कल 16 अप्रैल से कोई राज्य सरकार की और से जारी गाइड लाइन की अवेहलना करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी.