ETV Bharat / state

चूरूः नकली शराब बनाने वाले कारखाने पर छापा, 2 युवक गिरफ्तार - fake liquor factory

चूरू में पुलिस ने तारानगर क्षेत्र के बांय गांव मे अवैध रूप से नकली शराब बनाने के कारखाने पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में स्प्रिट से निर्मित शराब और शराब पेकिंग की सामग्री सहित दो युवकों को हिरासत में लिया.

churu news, rajasthan news, fake liquor factory
नकली शराब बनाने वाले कारखाने पर छापा
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 4:52 AM IST

चूरू. जिले के तारानगर क्षेत्र के बांय गांव मे अवैध रूप से नकली शराब बनाने के कारखाने पर साहवा पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में स्प्रिट, स्प्रिट से निर्मित शराब और शराब पेकिंग की सामग्री सहित दो युवकों को हिरासत में लिया.

नकली शराब बनाने वाले कारखाने पर छापा

बता दें, कि बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक और चूरू पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब और मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक और वृताधिकारी राजगढ़ के निर्देशन में साहवा पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बांय के एक मकान के अन्दर चलाये जा रहे अवैध शराब के कारखाने पर दबिश दी.

पढ़ेंः जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने 4 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त किया बरामद

वहीं, पुलिस ने मकान से 2250 पव्वे स्प्रिट निर्मित नकली शराब, 8 प्लास्टिक के जरीकनो में भरी करीब 400 लीटर स्प्रिट और दो स्प्रिट के खाली जरिकन सहित अन्य सामान को जब्त किया. साथ ही पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को धर दबोचा. जिनपर धारा 16/54 राज आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः बारांः अवैध अतिक्रमण पर वन विभाग की कार्रवाई, 30 बीघा चारागाह भूमि को कराया मुक्त

साहवा थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि बायं गाव में एक घर के अन्दर अवैध शराब बनाने का कारखाना चल रहा था जिस पर दबिश देकर भारी मात्रा में स्प्रिट व स्प्रिंग से निर्मित शराब सहित भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का सामना जब्त किया है व मोके से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही हैं.

ट्रैक्टर चुराकर भाग रहे चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

जयपुर जिले के करधनी थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरियों की रोकथाम करने के लिए एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत और एसीपी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में करधनी उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह ने टीम गठित कर ट्रैक्टर चोर को गिरफ्तार किया है. दरअसल, 3 फरवरी की रात को जयपुर के बाल विहार कॉलोनी में सरीयों भरा हुआ एक ट्रैक्टर चोरी हो गया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर चोर बलवंत सिंह उर्फ राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रैक्टर चोर हुआ गिरफ्तार

चूरू. जिले के तारानगर क्षेत्र के बांय गांव मे अवैध रूप से नकली शराब बनाने के कारखाने पर साहवा पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में स्प्रिट, स्प्रिट से निर्मित शराब और शराब पेकिंग की सामग्री सहित दो युवकों को हिरासत में लिया.

नकली शराब बनाने वाले कारखाने पर छापा

बता दें, कि बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक और चूरू पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब और मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक और वृताधिकारी राजगढ़ के निर्देशन में साहवा पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बांय के एक मकान के अन्दर चलाये जा रहे अवैध शराब के कारखाने पर दबिश दी.

पढ़ेंः जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने 4 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त किया बरामद

वहीं, पुलिस ने मकान से 2250 पव्वे स्प्रिट निर्मित नकली शराब, 8 प्लास्टिक के जरीकनो में भरी करीब 400 लीटर स्प्रिट और दो स्प्रिट के खाली जरिकन सहित अन्य सामान को जब्त किया. साथ ही पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को धर दबोचा. जिनपर धारा 16/54 राज आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः बारांः अवैध अतिक्रमण पर वन विभाग की कार्रवाई, 30 बीघा चारागाह भूमि को कराया मुक्त

साहवा थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि बायं गाव में एक घर के अन्दर अवैध शराब बनाने का कारखाना चल रहा था जिस पर दबिश देकर भारी मात्रा में स्प्रिट व स्प्रिंग से निर्मित शराब सहित भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का सामना जब्त किया है व मोके से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही हैं.

ट्रैक्टर चुराकर भाग रहे चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

जयपुर जिले के करधनी थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरियों की रोकथाम करने के लिए एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत और एसीपी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में करधनी उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह ने टीम गठित कर ट्रैक्टर चोर को गिरफ्तार किया है. दरअसल, 3 फरवरी की रात को जयपुर के बाल विहार कॉलोनी में सरीयों भरा हुआ एक ट्रैक्टर चोरी हो गया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर चोर बलवंत सिंह उर्फ राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रैक्टर चोर हुआ गिरफ्तार
Intro:साहवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
नकली शराब बनाने का कारखाना जब्त
भारी मात्रा स्प्रिट व स्प्रिट निर्मित अवैध शराब जब्त
बांय गाँव मे पुलिस ने की कार्यवाही
शराब पैकिंग के समान सहित दो युवक गिरफ्तार


Body:तारानगर


तारानगर क्षेत्र के बांय गाँव मे अवैध रूप से नकली शराब बनाने के कारखाने पर साहवा पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में स्प्रिट, स्प्रिट से निर्मित शराब व  शराब पेकिंग की सामग्री सहित दो युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक व चूरू पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब व मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी राजगढ़ के निर्देशन में साहवा पुलिस की टीम जिसमें एएसआई रामकिशन, सिपाही कुलदीप, राकेश कुमार व चालक बलजिंदर ने मुखबिर की सूचना पर बांय के एक मकान के अन्दर चलाये जा रहे अवेध शराब के कारखाने पर दबिश देकर मकान से 2250 पव्वे स्प्रिट निर्मित नकली शराब 8 प्लास्टिक के जरीकनो में भरी करीब 400 लीटर स्प्रिट तथा दो स्प्रिट के खाली जरिकन 5912 नग खाली प्लास्टिक के पव्वो की पैकिंग तथा लगभग 7500 नग पव्वो के लेबल शील लगाने की लोहे की डाई मशीन सहित अन्य सामान जब्त किया। मोके पर ही दो आरोपी 34 वर्षीय शिव कुमार पुत्र जगदीश जाति जाट व 21 वर्षीय नवीन पुत्र सुरेश कुमार जाती जाट निवासी शेरडा पुलिस थाना भिरानी हनुमानगढ़ को गिरफ्तार कर धारा 16/54  राज आबकारी अधिनियम में दर्ज कर पुलिस आगे अनुसंधान कर रही है।

Conclusion:बाईट थानाधिकारी गोविन्दसिंह

साहवा थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि बायं गाव में एक घर के अन्दर अवैध शराब बनाने का कारखाना चल रहा था जिस पर दबिश देकर भारी मात्रा में स्प्रिट व स्प्रिंग से निर्मित शराब सहित भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का सामना जब्त किया है व मोके से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.