चूरू. शहर में बिना हेलमेट बाइक दौड़ा रहे बाइक सवारों को रोकना अब पुलिस के लिए किसी खतरे से कम नही है. बता दें कि जिला मुख्यालय पर यह दूसरी घटना है जब वाहन चेकिंग के दौरान किसी बाइक सवार की ओर से डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को निशाना बनाया गया है.
जानकारी के अनुसार रविवार को हुई इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब यातायात पुलिसकर्मी सुखराम अपने सहकर्मियों के साथ अग्रसेन नगर फाटक के पास वाहन चेकिंग कर रहा था. बता दें कि तभी वहां बिना हेलमेट युवक बाइक से जा रहा था जिसे रुकने का इशारा किया गया तो उसने चालान से बचने के लिए बाइक को तेज दौड़ाते हुए बाइक सुखराम पर चढ़ा दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में पुलिसकर्मी का पैर कई जगह से टूट गया और वह बुरी तरह से घायल हो गया.
पढ़ें- धौलपुर: पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या...मामला दर्ज
वहीं वहां तैनात सहकर्मियों ने सुखराम को तुरंत राजकीय भारतीय अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है. बता दें कि आरोपी युवक गांव ऊंटवालिया का संदीप कुमार है. पुलिस ने आरोपी को फरार होने से पहले ही हिरासत में ले लिया है.