चूरू. बीकानेर रेंज आईजी के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत चूरू की दूधवाखारा थाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए करीब 51 लाख रुपए की अवैध जब्त की है. यहां शातिर शराब तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने लिए सीमेंट मिक्सर टैंकर में अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे.
दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डीएसटी टीम के साथ एनएच 52 पर संयुक्त कारवाई करते हुए इस पूरी कारवाई को अंजाम दिया है. थानाधिकारी ने बताया कि हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की यह खेप हरियाणा से गुजरात तस्करी कर ले जाई जा रही थी.
पढ़ें: खुद को राज्यवर्धन राठौर का रिश्तेदार बताकर ठगे साढ़े 4 लाख, मामले की जांच में जुटी पुलिस
जिसमें 575 पेट्टी अंग्रेजी शराब की भरी थी जिसपर पुलिस बाड़मेर के धोरी मन्ना निवासी ट्रक चालक रमेश को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ दूधवाखारा थाने में मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह किसके इशारे पर यह अवैध शराब हरियाणा से लाया था और गुजरात किसे सप्लाई करने जा रहा था.
प्याज की आड़ में तस्करी : 8 लाख रुपये कीमत की 1 किलो 400 ग्राम अफीम और 25 किलो अवैध डोडा-पोस्त समेत एक गिरफ्तार
बीकानेर रेंज आईजी के निर्देश पर चूरू की सदर थाना और डीएसटी टीम ने नशे के काले कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने एक किलो 400 ग्राम अफीम और 25 किलो डोडा-पोस्त के साथ आरोपी को पकड़ा. आरोपी प्याज की आड़ में तस्करी कर रहा था.