चूरू. बीकानेर आईजी के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान 'ऑपरेशन प्रहार' के तहत चूरू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएसटी के सहयोग से सदर थाना पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान 25 लाख रुपये की अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी बिना नंबरी कार से इस अवैध अफीम की चित्तौड़गढ़ से पंजाब सप्लाई देने जा रहे थे.
पढ़ें- जोधपुर: मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा 920 किलो डोडा पोस्त, तस्कर फरार, 4 वाहन जब्त
सीओ सिटी ममता सारस्वत ने बताया कि चित्तौड़गढ़ निवासी विमल कुमार, भीलवाड़ा निवासी सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर आरोपियों से 7 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच दूधवाखारा थाना पुलिस को सौंपी है.
तस्करी के लिए अपनाया ये तरीका
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों ने तस्करी के लिए विशेष तरीका अख्तियार कर रखा था. आरोपियों ने हुंडई कार की बैक लाइट के पीछे एक नई जगह ईजाद कर रखी थी और उसी में यह अवैध अफीम छिपा रखी थी. थानाधिकारी ने बताया कि कार की डिग्गी खोल तस्करों की इस करतूत को उजागर किया गया. अब जांच का यह विषय है कि आरोपी चित्तौड़गढ़ में कहां से अफीम लाए थे और किसके इशारे पर पंजाब अफीम की सप्लाई देने जा रहे थे. थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया कि ब्लैक मार्केट में इस जब्त अफीम की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए है.